
रायपुर : राजधानी की प्रमुख जनहित एवं सामाजिक संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी, रायपुर ने लगातार प्रकृति की महत्ता एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष वृक्षारोपण करती है। इसी कड़ी में 23 अगस्त 2025 को संस्था ने राजधानी के आसपास ग्रामीण क्षेत्र में छायादार, फलदार पौधे रोपित कर वृक्षारोपण किया।
संस्थापक, मो. सज्जाद खान ने बताया कि पेड़-पौधें इंसान की जरूरत के साथ-साथ जीवन का एक आधार हैं। आजके समय में विकास कार्य के नाम पे जगह जगह हरे भरे पेड़ काटे जा रहे हैं, जिसमे मनुष्य को जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन की कमी पड़ रही है। इसलिए हर व्यक्ति अपने शहर गांव को हराभरा बनाये, जिस हरियाली से जिंदगी जीने के लिए ऑक्सीजन मिल सके। इस हेतु प्रदुषण मुक्त शहर एवं जीवन में वृक्षों की महत्ता को ध्यान में रखते हुए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से संस्था द्वारा वृक्षारोपण का कार्य प्रति वर्ष किया जाता है।
उपरोक्त कार्य में संस्थापक, मोहम्मद सज्जाद खान के साथ राजेन्द्र शर्मा, ज़ुबैर खान, अरहम खान, अजीज अहमद, राजकुमार साहू एवं अन्य ने सहयोग प्रदान किया।
प्रेषक :-
जुबैर खान,
मीडिया प्रभारी