राष्ट्रीय

स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने आये 30 आदिवासी छात्रों से मिले रक्षा मंत्री

स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने आये 30 आदिवासी  छात्रों से मिले रक्षा मंत्री

डॉ.समरेन्द्र पाठक

वरिष्ठ पत्रकार

नयी दिल्ली :  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के आदिवासी समुदायों के 30 मेधावी उच्चतर माध्यमिक छात्रों के साथ मुलाकात की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रक्षा मंत्री के साथ छात्रों की यह मुलाकात अंडमान और निकोबार कमांड (एएनसी) द्वारा आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता यात्रा, "आरोहण"  के सहभागी छात्रों के साथ उनके साउथ ब्लॉक स्थित कार्यालय में हुई।ये छात्र कल लाल किले पर आयोजित मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी हिस्सा लेंगे।

इस मुलाकात के दौरान प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान और एकीकृत रक्षा अध्यक्ष एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित भी मौजूद थे।रक्षा मंत्री ने छात्रों को आने वाले समय में भारत को सबसे शक्तिशाली राष्ट्रों में से एक बनाने में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छात्रों को मिठाइयां भी खिलाई।

श्री सिंह ने बातचीत के दौरान मानवीय मूल्यों के महत्व पर ज़ोर दिया और उन्हें व्यक्ति के चरित्र निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण पहलू बताया। उन्होंने छात्रों से मानवीय मूल्यों पर अडिग रहने और शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ अपने चरित्र निर्माण पर भी समान रूप से ज़ोर देने का आह्वान किया।श्री सिंह ने छात्रों से हर चुनौती का आत्मविश्वास और निडरता से सामना करने का भी आग्रह किया। 

बैठक का समापन द्वीपसमूह के स्थानीय आदिवासी कारीगरों द्वारा हस्तनिर्मित स्मृति चिन्ह भेंट  के साथ किया गया। श्री सिंह ने एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्यालय, दिल्ली क्षेत्र मुख्यालय और अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह के नागरिक प्रशासन द्वारा समर्थित एएनसी की इस अनूठी पहल की प्रशंसा की। 
 
उल्लेखनीय है,कि आरोहण द्वीप से दिल्ली कार्यक्रम का उद्देश्य दूरस्थ द्वीपीय समुदायों के युवाओं को देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, आधुनिक बुनियादी ढांचे और शैक्षणिक अवसरों से परिचित कराना है।एल.एस.

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email