राजधानी

शहर को प्रदूषण मुक्त एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संस्था, अवाम-ए-हिन्द ने किया वृक्षारोपण : मो. सज्जाद खान, संस्थापक

शहर को प्रदूषण मुक्त एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संस्था, अवाम-ए-हिन्द ने किया वृक्षारोपण : मो. सज्जाद खान, संस्थापक

रायपुर : शहर को हरा भरा एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए राजधानी की प्रमुख जनहित एवं सामाजिक संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने सेंट पॉल हायर सेकंडरी स्कूल, बैरन बाजार, रायपुर में छायादार, फलदार पौधे रोपित कर वृक्षारोपण किया। 

Open photo

संस्थापक, मो. सज्जाद खान ने बताया कि संस्था द्वारा इस वर्ष शहर के विभिन्न क्षेत्रों, शिक्षण संस्थानों, ग्रामीण व औद्योगिक क्षेत्र में सैकड़ों की तादाद में वृक्षारोपण कर उसका संरक्षण कर रही है। प्रकृति का संरक्षण हम सब का प्रथम दायित्व है। पौधों का रोपण कर देना ही काफी नहीं, बल्कि इनकी लगातार देखरेख संवर्धन किया जाना भी जरूरी है, पर्यावरण की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है तथा शहर को प्रदुषण मुक्त बनाने एवं हरिहर छत्तीसगढ़ के तहत अधिक से अधिक वृक्षारोपण किये जाने हेतु लोगों को जागरूकता का सन्देश दिया।

Open photo

उपरोक्त कार्य में संस्थापक, मोहम्मद सज्जाद खान के साथ प्राचार्या पल्लवी मिंज, चरण मैडम, बासोना मजुमदार, राजेन्द्र शर्मा, अनिल शुक्ल, ज़ुबैर खान, पूनम यादव, कुलविन्दर सिंह, अरहम खान, राजकुमार साहू, वसीम अकरम, प्रीति जैन, रिंकी शुक्ला, कमलप्रीत कौर, नौरिन, नौशाद एवं स्कूल स्टाफ तथा समाज के बुद्धजीवी वर्ग के लोग उपस्थित रहे।

Open photo

प्रेषक :- 
जुबैर खान,
मीडिया प्रभारी

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email