
रायपुर : आयुक्त रायपुर संभाग रायपुर श्री महादेव कावरे द्वारा सोमवार १२ अगस्त को मेकाहारा रायपुर एवम छात्रावास का निरीक्षण किया गया । उनके द्वारा डीन, मेडिकल सुपरिडेंट एवं कार्यपालन अभियंता को छात्रावास की समस्याओं को दूर करने, पीजी गर्ल्स हॉस्टल के चतुर्थ एवम पंचम फ्लोर में निर्माणाधीन कक्षों को शीघ्र पूर्ण करने, नालियों की सफ़ाई, बाउंड्रीवाल निर्माण पूरा करने, बिगड़े सीसीटीवी को ठीक करने के निर्देश दिए ।
मेकाहारा अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं, वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए दवाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया, ओपीडी की व्यवस्था पी ए सिस्टम की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए ।निरीक्षण दौरान डीन श्री विवेक चौधरी, एम एस श्री सोनकर, डॉक्टर लकड़ा, कार्यपालन अभियंता पीडब्ल्यूडी श्री प्रभात सक्सेना आदि उपस्थित रहे ।