
अवाम ए हिन्द संस्था कार्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन पर्व संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान को सभी वर्गों के महिलाओं एवं बच्चियों ने रक्षा सूत्र बांधकर उज्ज्वल भविष्य की कामना का लिया आशीर्वाद
रायपुर : 09 अगस्त रक्षाबंधन का पावन पर्व आज देशभर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है, जो भाई-बहन के अटूट प्रेम, स्नेह, विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है। अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के कार्यालय रामनगर में संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान को बीते 25 वर्षों से बहनों द्वारा रक्षाबंधन पर राखी बांधी जाती है, जिसमें महिला कार्मिक, मजदूर, दिव्यांग और सभी वर्गों की माताएं और बहनें रक्षा सूत्र बांधकर लंबी उम्र की कामना करती हैं।
इस अवसर पर मोहम्मद सज्जाद खान ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के संबंधों में मिठास और भावनात्मक जुड़ाव को बढ़ाता है, और विभिन्न समुदायों के बीच प्रेम, सम्मान और सौहार्द का प्रतीक है। यह सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने में मदद करता है। रक्षाबंधन पर्व पर सभी बहनों को रक्षा करने और हर विपरीत परिस्थितियों में सहयोग करने का आह्वान किया गया और रामनगर में क्षेत्र में रक्षा सूत्र बांधने आने वाली बहनों को आवश्यक वस्तुएं उपहार भेंट किए गए।
इस अवसर पर संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान, ज़ुबैर खान, अरहम खान, मनतसा खान, शादिया खान, ऊषा किरण, महक जंघेल, गौरी जंघेल, मयरा खान आदि उपस्थित रहे।
प्रेषक :
जुबैर खान
मीडिया प्रभारी