
रायपुर : नागपुर (महाराष्ट्र) के प्रसिद्ध सूफी संत हज़रत बाबा ताजुद्दीन औलिया के 103वें उर्स मुबारक के मौके पर राजधानी की सर्वधर्म एवं सामाजिक संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के संस्थापक, मो. सज्जाद खान एवं पदाधिकारियों ने नागपुर पहुँच कर दरगाह में हाजरी दी।
हर साल अजीमोशान तरीके से मनाए जाने वाले सालाना उर्स के अवसर पर देशभर से ज़ायरीन, अकीदतमंद लोग शामिल होते हैं। इस मौके पर संस्थापक, मो. सज्जाद खान ने दरगाह खादिमों के साथ बाबा ताजुद्दीन की बारगाह में चादर, फूल पेश कर प्रदेश एवं राष्ट्र की खुशहाली, अमन चैन, सुख शांति समृद्धि के लिए दुआ मांगी, तत्पश्चात दरगाह परिसर में हजारों की तादाद में रुके गरीब जरूरतमंदों, मिस्कीनों को लंगर तकसीम किया गया। इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा चलाये जा रहे सुपोषण अभियान के 1938 दिन पूर्ण करते हुए डीकेएस अस्पताल में मरीजों के परिजनों को निःशुल्क भोजन वितरण का कार्य भी जारी रहा। इस मौके पर संस्थापक, मो. सज्जाद खान के साथ ज़ुबैर खान, वसीम अकरम, युवराज कटरे, अरहम खान, मुश्ताक खान, देवानंद सिन्हा, मंजु ज्ञानचंदानी, नजमा खान, नौरिन, मोहिब, मनतशा व अन्य उपस्थित रहे।
प्रेषक :-
ज़ुबैर खान,
मिडिया प्रभारी