
विरोध के बावजूद एक ही घर में तीसरे टावर की अनुमति
क्षेत्र के नागरिकों में तीव्र विरोध
रायपुर : रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के श्री विहार , ओम विहार भाठागांव में मोबाइल टावर लगाने के विरोध में क्षेत्र के नागरिकों ने कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में कलेक्टर से मुलाकात की । नागरिकों ने मोबाइल टावर लगाने के निर्णय का विरोध करते हुए इसकी अनुमति निरस्त करने की मांग की ।
कलेक्टर ने नागरिकों की समस्याओं,टावर की वजह से उत्पन्न होने वाली परेशानी और आवासीय भवन में संचालित व्यावसायिक गतिविधियों की शिकायत की जांच के निर्देश दिए हैं । कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि मोबाइल से निकलने वाली तरंगों से उत्पन्न होने वाली स्वास्थ्यगत समस्या से भयभीत क्षेत्र के नागरिकों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए मोबाइल टावर की अनुमति निरस्त करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि आवासीय भवन में संचालित व्यापारिक गतिविधियों के साथ ही क्षेत्र के नागरिकों के विरोध के बावजूद एक के बाद एक दो मोबाइल टावर लगा दिए गए हैं । उसी भवन में अब 50 फीट ऊंचे तीसरे मोबाइल टावर की अनुमति प्रदान की गई है जिससे क्षेत्र के नागरिकों में भारी आक्रोश है। श्री विहार ,ओम विहार, ग्रीन विहार, रावतपुरा कॉलोनी के नागरिक दहशत में है ।
नागरिकों की मांग
क्षेत्र के नागरिकों ने मोबाइल टावर लगाने के विरोध में निम्नलिखित मांगें रखी हैं ¹:
- मोबाइल टावर की आवश्यकता और उपयोगिता की जांच की जाए..
- टावर लगाने से पहले क्षेत्र के निवासियों की सहमति ली जाए..
- टावर से निकलने वाली तरंगों के दुष्प्रभाव का आकलन किया जाए और आवश्यक सावधानियां बरती जाएं..
- जिस घर में टावर लगाया जाना है उसकी क्षमता का भी आकलन किया जाए..
कलेक्टर के निर्देश के बाद जांच प्रक्रिया शुरू की जाएगी । जांच के दौरान, क्षेत्र के नागरिकों की चिंताओं और दुष्प्रभाव दोनों को ध्यान में रखा जाएगा । कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से प्रहलाद वर्मा अनूप साहू श्रीमती सुमन देवी गुप्ता कोमल यादव सुरेंद्र साहू विनोद गुप्ता धर्मवीर राजभर दुर्जन सिंह ठाकुर राजा गुप्ता सोमनाथ साहू शामिल थे...
धन्यवाद ।
कन्हैया अग्रवाल
प्रदेश संयोजक
सत्यमेव जयते फाउंडेशन