
नईदिल्ली : जम्मू-कश्मीर में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे पड़ोसी देश पाकिस्तान में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई धरती से 10 किलोमीटर अंदर थी। इसके झटके कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार श्रीनगर, जम्मू, शोपियां और कश्मीर क्षेत्र के कई अन्य हिस्सों में लोगों ने भूकंप महसूस किया। डर की वजह से लोग घर के बाहर निकल आए। हालांकि, घाटी में किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है।
ये रहा भूकंप का केंद्र
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का सटीक स्थान अक्षांश: 33.70 उत्तर, देशांतर: 72.43 पूर्व रहा है। पाकिस्तान में आए भूकंप के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके ही महसूस किए गए हैं।(एजेंसी)