राष्ट्रीय

मां बनी हैवान: पुराने प्यार के लिए तीन मासूमों की छीन लीं सांसें

मां बनी हैवान: पुराने प्यार के लिए तीन मासूमों की छीन लीं सांसें

हैदराबाद : यूपी के मेरठ में मुस्कान ने अपने पति सौरभ राजपूत को इसलिए मार डाला था ताकि वह बाकी जिंदगी अपने पुराने प्रेमी साहिल के साथ गुजार सके। तेलंगाना के संगारेड्डी में इससे भी खतरनाक मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने 3 बच्चों को ही मार डाला। उसने बच्चों का इसलिए कत्ल कर दिया ताकि कभी क्लासमेट रहे शिवा के साथ रह सके। दोनों ने 9वीं और 10वीं क्लास में एक साथ पढ़ाई की थी और कुछ अरसे पहले ही मिले थे। पुलिस ने इस मामले में 30 वर्षीय महिला रजिता औऱ उसके प्रेमी सुरु शिवकुमार को अरेस्ट कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने जो खुलासा किया है, वह हर किसी को हैरान करने वाला है। पुलिस का कहना है कि शिवकुमार और रजिता की कुछ महीने पहले ही 10वीं क्लास के बैच के रियूनियन में मुलाकात हुई थी।

पुलिस का कहना है कि रजिता की चेन्नैया से 2013 में शादी हुई थी। 30 साल की रजिता के मुकाबले चेन्नैया की उम्र काफी ज्यादा है और वह 50 साल का है। माना जा रहा है कि दोनों के बीच उम्र का यह अंतर भी फासले की एक वजह बना होगा। पुलिस सूत्रों का कहना है कि रजिता और चेन्नैया के बीच अकसर झगड़े होते थे। इस दौरान 6 महीने पहले 10वीं क्लास के बैच के रियूनियन में रजिता की मुलाकात अपने पूर्व क्लासमेट शिवा से हुई। यह मौका था, जिससे दोनों के बीच पुराना प्यार फिर से परवान चढ़ने लगा। दोनों के बीच रिश्ता मजबूत हुआ तो उन्होंने शादी का फैसला कर लिया और नई जिंदगी शुरू करने के लिए रजिता ने अपने बच्चों तक को रास्ते से हटा दिया

शिवा ने रखी थी बच्चों से अलग होने की शर्त, फिर रचा खौफनाक प्लान

दरअसल शिवा ने रजिता के साथ रहने के लिए शर्त रखी थी कि वह अपने बच्चों से अलग रहे, तभी शादी करेगा। रजिता ने ऐसा करने के लिए बच्चों के कत्ल का ही प्लान कर लिया ताकि नई जिंदगी शुरू कर पाए। उसने शिवा को अपने फैसले की जानकारी 27 मार्च की शाम को दी थी। संगारेड्डी के एसपी पारितोष पंकज ने बताया कि रजिता ने पूरे प्लान की जानकारी शिवा को दी थी और वह सहमत था। इसके बाद रजिता ने अपने बच्चों को एक तौलिया का इस्तेमाल करते हुए बच्चों का दम घोट दिया और एक के बाद एक मार डाला। वाटर टैंकर चलाने वाला चेन्नैया जब देर रात घर लौटा तो उसने बहाना किया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है। रजिता ने कहा कि बच्चे भी बेहोश हैं, जब से उसने उन्हें चावल और दही खिलाया है।

बच्चों को मारकर बहाना बनाया, दही चावल खाने से बेहोश हैं

पुलिस का कहना है कि दर्द की बात कहने पर चेन्नैया और पड़ोसियों ने रजिता और सभी बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में जब अस्पताल कर्मियों को संदेह हुआ तो पुलिस को जानकारी दी गई। फिर पूरा मामला खुल गया और रजिता ने ही स्वीकार कर लिया कि उसने ही बच्चों को मारा है। महिला के तीन बच्चों में से एक की उम्र 12, एक की 10 और सबसे छोटे की 8 साल उम्र थी। संगारेड्डी के इस मामले और मेरठ के साहिल और मुस्कान कांड में एक चीज यह कॉमन है कि दोनों की मुलाकात क्लास रियूनियन के चलते हुई थी। दोनों मामलों में प्रेमी और प्रेमिका सालों बाद मिले तो उनका पुराना प्यार जाग गया और कहानी कत्ल तक पहुंच गई।(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email