
Kunal Kamra controversy: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। अब खार पुलिस ने कामरा के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए है। दरअसल, इनमें से एक मामला जलगांव शहर के मेयर की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है, जबकि दो मामले नासिक के एक होटल व्यवसायी और एक व्यवसायी की शिकायत के आधार पर दर्ज किए गए हैं।
तीन बार समन भेज चुकी है पुलिस
बता दें कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद पुलिस ने कुणाल कामरा को तीन बार समन भेजा है। वहीं पुलिस ने तीसरे समन में कामरा को 31 मार्च को पेश होने के लिए कहा है। दरअसल, पिछले दो समन में कामरा पुलिस के सामने अपना पक्ष रखने नहीं पहुंचे।
मद्रास हाईकोर्ट से मिली राहत
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने शुक्रवार को मद्रास हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी। कोर्ट ने कामरा को उनके खिलाफ दर्ज कई एफआईआर के सिलसिले में अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी। जस्टिस सुंदर मोहन ने शर्तों के साथ 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत का आदेश दिया।
एक्स पर किया था पोस्ट
कुणाल कामरा ने एक्स पर धमकियों को लेकर एक पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा कि भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हमारे अधिकार का इस्तेमाल केवल शक्तिशाली और अमीर लोगों की चापलूसी करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए, भले ही आज का मीडिया हमें कुछ और ही विश्वास दिलाए। कामरा ने आगे लिखा कि एक शक्तिशाली सार्वजनिक व्यक्ति की कीमत पर मज़ाक को बर्दाश्त न कर पाने की आपकी अक्षमता मेरे अधिकार की प्रकृति को नहीं बदलती है। जहाँ तक मुझे पता है, हमारे नेताओं और हमारी राजनीतिक व्यवस्था के सर्कस का मज़ाक उड़ाना कानून के खिलाफ़ नहीं है।
संजय राउत ने कामरा के लिए सुरक्षा की मांग
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शनिवार को कुणाल कामरा के लिए विशेष सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह बीजेपी सांसद कंगना रनौत को शिवसेना के साथ उनके “दरार” के बाद सुरक्षा दी गई थी, उसी तरह कामरा को भी प्रदान की जानी चाहिए। (एजेंसी)