राष्ट्रीय

धर्मगुरु बजिंदर सिंह यौन उत्पीड़न का दोषी करार, सजा का फैसला 1 अप्रैल को!

धर्मगुरु बजिंदर सिंह यौन उत्पीड़न का दोषी करार, सजा का फैसला 1 अप्रैल को!

Sexual Harassment Case: पंजाब की मोहाली कोर्ट ने 2018 के बलात्कार मामले में पादरी बजिंदर को दोषी ठहराया। साल 2018 में ढाबा चलाने वाली एक महिला ने धार्मिक उपदेशक बजिंदर पर बलात्कार और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। महिला ने आरोप लगाया था कि बजिंदर ने उसके भरोसे का फायदा उठाया और बाद में अश्लील वीडियो के जरिए उसे धमकाया। बजिंदर को फांसी होगी या उम्रकैद कोर्ट 1 अप्रैल को फैसला सुनाई।

पीड़िता 2017 में आई थी बं​जिदर के संपर्क में

पुलिस के अनुसार, पीड़िता 2017 में बजिंदर के संपर्क में आई थी, जब उसने बोर्ड परीक्षाओं में उसकी मदद करने का वादा किया था। समय के साथ वह उसके कार्यक्रमों में सुरक्षा के लिए जिम्मेदार स्वयंसेवकों की टीम का हिस्सा बन गई।

रेप कर बनाया अश्लील वीडियो

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि बजिंदर ने मोहाली के सेक्टर 63 में अपने आवास पर उसके साथ बलात्कार किया और इस घटना का वीडियो बना लिया। बाद में महिलाओं को धमकाने के लिए वीडियो का इस्तेमाल किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उसने उसकी मांगों का पालन करने से इनकार कर दिया तो वह इसके वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। उसकी शिकायत के बाद, जीरकपुर पुलिस ने बजिंदर के खिलाफ मामला दर्ज किया।(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email