राष्ट्रीय

तिरुपति मंदिर में भयंकर भगदड़, 6 की मौत, सुरक्षा पर सवाल

तिरुपति मंदिर में भयंकर भगदड़, 6 की मौत, सुरक्षा पर सवाल

आंध्र प्रदेश : टीटीडी ने संक्रांति के मौके पर देशभर से बैकुंठ दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी व्यवस्था की है. हालांकि, भक्तों को टोकन जारी करने वाले केंद्रों में प्रवेश की अनुमति देते समय पुलिस और तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम्स (टीटीडी) अधिकारियों के बीच समन्वय की कमी थी. बुधवार को घंटों से इंतजार कर रहे श्रद्धालु पट खुलते ही भाग खड़े हुए और भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 48 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बुधवार रात अचानक से भगदड़ मच गई. भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई है, जबिक 48 लोग घायल हो गए हैं. मंदिर में हजारों की संख्या में भक्त एकादशी पर दर्शन के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान दर्शन करने के लिए भक्त टोकन ले रहे थे. देखते ही देखते ही भीड़ बेकाबू हो गई और फिर भगदड़ मच गई. भगदड़ में बहुत सारे लोग नीचे गिरकर दब गए और फिर कभी खड़े नहीं हो पाए. घटना के बाद मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल आनन-फानन में घायल लोगों और मृतकों के लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया.

श्रद्धालु का तबियत बिगड़ने पर खोला था गेट

घटना को लेकर दावा किया जा रहा है कि बैरागीपट्टेड में बैरिकेड्स की कमी के कारण भगदड़ मची. टीटीडी के स्वीकृत बैकुंठ द्वार दर्शन के टिकटों के लिए बुधवार सुबह भक्तों की भीड़ बैरागीपट्टेडा केंद्र में उमड़ पड़ी. इसके साथ ही जब तक पुलिस ने टोकन जारी करना शुरू नहीं किया, तब तक श्रद्धालुओं को बगल के पद्मावती पार्क में भेज दिया गया. इसी क्रम में रात में एक श्रद्धालु की तबीयत खराब होने पर डीएसपी रमणकुमार ने उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए गेट खोला.

पुलिस ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट

नतीजा यह हुआ कि श्रद्धालु वहां यह कहते हुए पहुंच गए कि श्रद्धालुओं को अंदर भेजा जा रहा है. हालांकि, बताया जाता है कि डीएसपी श्रद्धालुओं को यह बताने में असफल रहे कि गेट क्यों खोला गया है. भगदड़ की घटना को लेकर अधिकारियों ने सीएम चंद्रबाबू को रिपोर्ट दी. डीएसपी रमणकुमार ने रिपोर्ट दी कि भगदड़ हुई है. इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि एम्बुलेंस ड्राइवर भी समय पर नहीं पहुंचे थे.

‘पीड़ित परिवार को दी जाएगी सहायता’

टीटीडी के अध्यक्ष बीआर नायडू ने कहा कि तिरुपति भगदड़ के पीछे अधिकारियों की विफलता थी. टीटीडी के अध्यक्ष बीआर नायडू ने रुया और स्विम्स में इलाज करा रहे घायलों से मुलाकात की है. साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रशासन को बेहतर इलाज करने के दिशा-निर्देश दिये हैं. टीटीडी अध्यक्ष ने कहा कि भगदड़ की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी और आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों को सहायता दी जाएगी. टीटीडी अध्यक्ष ने कहा कि घायलों से मिलने के बाद सीएम चंद्रबाबू मृतकों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा करेंगे.(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email