राष्ट्रीय

नागपुर में चिकन खाने के बाद तीन बाघ और एक तेंदुए की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका

नागपुर में चिकन खाने के बाद तीन बाघ और एक तेंदुए की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका

नागपुर : महाराष्ट्र के नागपुर जिले के एक रेस्क्यू सेंटर में बीते दिनों तीन बाघ और एक तेंदुए की मौत हुई थी. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि तीनों की मौत बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) की वजह से हुई क्योंकि चारों जानवरों ने चिकन खाया था. राज्य के वन मंत्री गणेश नाइक ने गुरुवार को कहा कि ऐसी संभावना है कि चारों जानवरों को चिकन खाने के बाद ये संक्रमण हुआ था. हालांकि इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है क्योंकि अबतक लेब टेस्ट रिपोर्ट नहीं मिली है

नागपुर में बर्ड फ्लू से 3 बाघों और तेंदुए की मौत के बाद रेड अलर्ट, भारत में  पहला ऐसा मामला – BHEL Daily News
मंत्री ने चंद्रपुर के अपने दौरे से पहले नागपुर में कहा कि चिड़ियाघरों के अधिकारियों को जानवरों को खिलाने से पहले फूड का टेस्ट करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि घटना से प्रभावित चिड़ियाघरों को अस्थायी रूप से बंद रखने को कहा गया है.न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मानव-पशु संघर्ष की घटनाओं के बाद तीनों बाघों और तेंदुए को चंद्रपुर से गोरेवाड़ा बचाव केंद्र में ट्रांसफर कर दिया गया था. पिछले महीने के आखिर में इसी सेंटर में तीन बाघों की मौत हो गई थी. गोरेवाड़ा परियोजना के मंडल प्रबंधक शतानिक भागवत ने सोमवार को बताया कि उसके सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे और 2 जनवरी को जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि वे H5N1 वायरस (बर्ड फ्लू) से संक्रमित थे.उन्होंने कहा कि सेंटर ने एक एडवाइजरी जारी कर चिड़ियाघरों को एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार डिसइंफेक्शन की प्रक्रिया चल रही है. 

मुझे अबतक लेब रिपोर्ट नहीं मिली: वन मंत्री 

इन चार जानवरों की मौत के बारे में पूछे जाने पर वन मंत्री नाइक ने गुरुवार को कहा कि मुझे अभी तक साइंटिफिक लेब से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, संभावना है कि वे चिकन खाने के बाद संक्रमित हुए. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि क्या यही कारण था. वन अधिकारी हमें बाद में मामले की जानकारी देंगे(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email