विश्व

सऊदी अरब के रेगिस्तान में भारी बाढ़, मौसम विभाग ने आज भी बारिश का जारी किया अलर्ट

सऊदी अरब के रेगिस्तान में भारी बाढ़, मौसम विभाग ने आज भी बारिश का जारी किया अलर्ट

Saudi Arabia Flood: दुनिया में जलवायु परिवर्तन का असर दिखने लगा है। जो देश पानी की बूंद-बूंद को तरसते थे वो अब पानी के सैलाब में तैर रहे हैं। जी हां, भारी बारिश के बाद सऊदी अरब के वो इलाके भीषण बाढ़ की चपेट में हैं, जिनका नाम सुनकर रेगिस्तान की तस्वीर उभरती है। लेकिन सोमवार से तूफान के साथ हो रही भारी बारिश और ओलावृष्टि के बाद मक्का मदीना, कासिम, ताबुक और अल जौफ सहित कई शहरों में बाढ़ आ गई। जिससे जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया हुआ है। इतना ही नहीं बुधवार के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। 

सरकार ने जारी की एडवाइजरी 

सऊदी अरब के पर्यावरण, जल और कृषि मंत्रालय के मुताबिक अल शफियाह में सबसे ज्यादा 49.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गर्ठ, इसके बाद जेद्दा में अल असातीन में 38 मिमी और मदीना में केंद्रीय हरम क्षेत्र में 36.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बुधवार को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। प्रशासन ने चेतावनी जारी कर लोगों को घरों के अंदर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। कई स्थानों पर आवाजाही रोक दी गई है और स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहे वायरल
बारिश में सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका अल-उला और अल-मदीना है। अल-मदीना में मुस्लिमों का सबसे पवित्र स्थल मस्जिद-ए-नबवी है, जहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मस्जिद के अंदर तेज बारिश के साथ पानी भरा हुआ दिख रहा है। (एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email