राष्ट्रीय

उज्जैन मजदूरों को ले जा रहा पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त 3 की मौतऔर 13 घायल, सीएम ने जताया शोक

उज्जैन मजदूरों को ले जा रहा पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त 3 की मौतऔर 13 घायल, सीएम ने जताया शोक

उज्जैन: महिदपुर रोड क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। 13 अन्य श्रमिक घायल हो गए। पिकअप वाहन से मजदूर डेलची से महिदपुर रोड रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान वाहन पलटने से हादसा हुआ। सभी घायलों को उज्जैन जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया।

जानकारी के अनुसार, दुर्घटना मंगलवार सुबह 9.30 बजे डेलची-बंजारी मार्ग पर हुई। पिकअप वाहन में 35 से अधिक मजदूर सवार थे। ओवरलोडिंग के कारण दुर्घटना हुई। महिदपुर रोड पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में कंचनबाई पति रामलाल, बलराम पिता रामलाल उम्र 15 साल, जशोदा पति गोवर्धन की मौके पर ही मौत हो गई। 13 घायल मजदूरों को जिला अस्पताल उज्जैन में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

मदद के लिए आए ग्रामीण

दुर्घटना होता देख बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायलों को निकाला और पुलिस को सूचना दी। एम्बुलेंस आने में देरी होने पर अन्य वाहनों से घायलों को उज्जैन पहुंचाया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी का इलाज जारी है।

घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जताया दुख

घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया। उन्होंने एक्स पर लिखा- उज्जैन जिला अन्तर्गत महिदपुर रोड क्षेत्र में डेलची बुजुर्ग ग्राम के समीप मजदूरों को रतलाम ले जा रहे पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन मजदूरों की असमय मृत्यु का दुखद समाचार मिला है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।

सीएम ने आगे लिखा- दुर्घटना में घायलों का इलाज महिदपुर में चल रहा है। साथ ही गंभीर घायलों को उज्जैन जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों की नियमानुसार आर्थिक मदद की जाएगी। बाबा महाकाल से दिवंगतों की आत्मा को शांति, शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को पूर्णतः शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email