
कड़कड़ाती ठंड में देश के लगभग 1 लाख गरीब , बेसहारा परिवारों की मदद का बीड़ा उठा
संस्था "दानपात्र" ने पेश की मानवता की मिसाल
"दानपात्र" संस्था : देश में ऐसे लाखों लोग है जो इस कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर है। ठंड में एक पतली सी चादर या बिना किसी कपड़े के ही फुटपाथ पर सारी रात ठिठुरने वालों के लिए गर्म कपड़े मिलना किसी संजीवनी से कम नहीं है। ठंड में रात गुजारने वाले बेसहारा लोगों तक मदद पहुंचाने के उद्देश्य से इस साल संस्था "दानपात्र" द्वारा ठंड से राहत मिशन 1 लाख नाम से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
जिसके माध्यम से संस्था "दानपात्र" द्वारा देश के अलग अलग क्षेत्रों के लगभग 1 लाख गरीब ,जरूरतमंद परिवारों तक निःशुल्क गर्म कपड़े , राशन , एवं अन्य जरूरत का सामान पहुँचाया जाएगा संस्था की ओर से हर वर्ष सर्दी के मौसम में जरूरतमंद बेसहारा लोगों तक गर्म कपड़े , राशन एवं अन्य जरुरत का सामान वितरित कर इनकी मदद के लिए अभियान चलाया जाता है। और इस बार भी यह अभियान देशभर में चलाया जाएगा यह अभियान 26 नवंबर से 26 फरवरी तक चलाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत की जा चुकी है और इससे कई बेसहारा परिवारों तक लगातार मदद पहुंचाई जा रही है
"दानपात्र" क्या है कैसे हुई इसकी शुरुआत ?
संस्था "दानपात्र" एक ऑनलाइन निःशुल्क ऐप के माध्यम से कार्य करती है जिसकी मदद से घरों में उपयोग में न आ रहे सामान जैसे कपड़े ,खिलोने ,किताबें ,जूते ,बर्तन इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स , फर्नीचर एवं अन्य सामान को कलेक्ट कर उपयोग लायक बना जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाया जाता है पिछले 6 वर्षों में दानपात्र के माध्यम से लगभग 35 लाख से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाई जा चुकी है देश भर में कार्य कर रही संस्था "दानपात्र" से हजारों वालंटियर्स जुड़े हुए है जो अपना समय देकर सहयोग करते है "दानपात्र" टीम द्वारा पुराने सामान को फिल्टर कर उपयोग लायक बना जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाया जाता है "दानपात्र" देने वाले और लेने वालों के बिच सेतु बनकर दोनों की ही मदद कर रहा है संस्था दानपात्र का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड , 2 बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के साथ साथ कई रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जा चुका है
आपका पुराना सामान किसी जरूरतमंद के लिए खजाने से कम नहीं
जो समान हमारे लिए पुराना या बेकार हो जाता है कई लोग उसे पाने के लिए तरसते है जो लोग पुराने सामान को बेकार समझ कर फेंक दिया करते है उनके लिए "दानपात्र" प्रेरणा है संस्था पुराने सामान को रीसायकल कर लाखों लोगो की मदद कर रही है उनकी जिंदगी को बेहतर बना रही है
आप भी जुड़ सकते है "दानपात्र" के इस मिशन से
आप भी गर्म कपड़े , राशन डोनेट व अन्य जरूरत का सामान डोनेट करके या वालंटियर के रूप में जुड़कर इस मिशन का हिस्सा बन सकते है इसके लिए आप "दानपात्र" के हेल्पलाइन नंबर 6263362660 पर संपर्क कर सकते है