राष्ट्रीय

अंतराष्ट्रीय सामाजिक ट्रस्ट द्वारा फरीदाबाद के सीही सरकारी स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर समारोह का आयोजन किया डॉ हृदयेश कुमार

अंतराष्ट्रीय सामाजिक ट्रस्ट द्वारा फरीदाबाद के सीही  सरकारी स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर समारोह का आयोजन किया डॉ हृदयेश कुमार

हरियाणा :  हरियाणा फरीदाबाद जिला के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीही सैक्टर 08 के प्रांगण में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना  शिविर  समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुधीर चौहान मुख्य नगर नियोजक एवं अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह, फरीदाबाद जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ मान सिंह, सुबोध कुमार साह, के एल अग्रवाल, सुनील कुमार जांगड़ा,, जिला समन्वयक रामचंद्र, एनएसएस अधिकारी निशा ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर वैदिक यज्ञ का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जयप्रकाश वैष्णव ने मुख्य अतिथि को फूल माला पहनकर स्वागत व अभिनंदन किया।

 इस अवसर पर अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों में समाज सेवा देश भक्ति की भावना बढ़ती है। इसके लिए स्कूल मात्र एक ऐसी जगह है जहां पर विद्यार्थियों को तरह तरह से प्रेरित किया जा सकता है ये सब भारत का भविष्य हैं वहीं ट्रस्ट के संस्थापक डॉ हृदयेश कुमार विदेश से वीडियो कॉल के माध्यम से कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का नारा मैं नहीं आप हैं ।  सरकारी विद्यालयों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों, रैली, स्वच्छता व संगोष्ठी के कार्यक्रम किए और कहा कि हमारा उद्देश्य विभिन्न साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देना भारत के विभिन्न क्षेत्रों के प्रति प्रेम की भावना जागृत करना, नेतृत्व गुण, भाईचारा, टीम भावना और जोखिम लेने की क्षमता बढ़ाना शारीरिक और मानसिक शक्ति में सुधार करना है डॉ हृदयेश कुमार ने विशेष रूप से बताया कि 

राष्‍ट्रीय सेवा योजना राष्‍ट्र की युवा शक्ति के व्‍यक्‍तित्‍व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसके गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है। साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ीत लोगों की सहायता आदि। विद्यार्थी जीवन से ही समाजपयोगी कार्यों में रत रहने से उनमें समाज सेवा या राष्‍ट्र सेवा के गुणो का विकास होता है। एक आदर्श नागरिक बनने के लिए इन गुणों का विकास होना अत्‍यंत आवश्‍यक है।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्‍ट्रीय सेवा योजना छात्र ⁄ छात्राओं को सामाजिक समस्‍याओं के प्रति जागरूक बनाने तथा उनके समाधान के लिए रचनात्‍मक कार्यों में प्रेरित करने के लिए सतत् प्रयत्‍नशील है।


लक्ष्य और उद्धेश्य

राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्धेश्य विद्यार्थिओं की सामाजिक चेतना को जागृत करना और उन्हें निम्नानुसार अवसर उपलब्ध करवाना है.

1. लोगों के साथ मिलकर कार्य करना।
2. स्वयं को सृजनात्मक और रचनात्मक सामाजिक कार्यों में प्रवृत्त करना।
3. स्वयं तथा समुदाय की ज्ञान वृद्धि करना।
4. समस्याओं को कुछ न कुछ हल करने में स्वयं की प्रतिभा का व्यावहारिक उपयोग करना।
5. प्रजातांत्रिक नेतृत्व को क्रियान्वित करने में दक्षता प्राप्त करना।
6. स्वयं को रोजगार के योग्य बनाने के लिए कार्यक्रम विकास में दक्षता प्राप्त करना।
7. शिक्षित और अशिक्षितों के बीच की दूरी को मिटाना।
8. समुदाय के कमजोर वर्ग की सेवा के लिए स्वयं में इच्छाएँ जागृत करना।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों का स्वरूप

राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत दो प्रकार के कार्यक्रमों का संचालन होता है

शिविर में विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया। शिविर को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जयप्रकाश वैष्णव व समस्त अध्यापक , अध्यापिकाओं ने विशेष सहयोग किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापकगण मौजूद थे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email