मनोरंजन

सोनू सूद ने बड़ा दावा , सीएम-डिप्टी सीएम का पद मिल चुका था प्रस्ताव"

सोनू सूद ने बड़ा दावा , सीएम-डिप्टी सीएम का पद मिल चुका था प्रस्ताव

सोनू सूद : 2020 के कोविड लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों और देशभर के जरूरतमंदों की मदद कर एक्टर सोनू सूद मसीहा बन गए थे. इस सबके लिए उन्हें अपनी प्रॉपर्टी तक को गिरवी रखना पड़ा. लॉकडाउन के वक्त में देश-विदेश में फंसे तमाम लोगों की घर पहुंचने में सोनू सूद ने मदद की थी. लंबे वक्त से माना जा रहा है कि सोनू सूद राजनीति का हिस्सा बनेंगे. हालांकि अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. जल्द ही सोनू की नई फिल्म 'फतेह' रिलीज होने वाली है. इसके प्रमोशन के दौरान एक्टर से एक बार फिर राजनीति जॉइन करने पर सवाल किया गया.

राजनीति में जाने को नहीं  तैयार सोनू सूद? 

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे संग बातचीत में सोनू सूद ने कहा, 'मुझे सीएम बनने का भी ऑफर आया हुआ है. जब मैंने मना किया तो बोले डिप्टी सीएम बन जाओ. वो सभी बहुत बड़े लोग थे इस देश के जिन्होंने राज्यसभा का सदस्य बनना भी ऑफर किया मुझे. मुझसे बोले कि आप राज्यसभा ले लो. आप आओ, आपको क्या जरूरत है राजनीति में आने की, लड़ने की क्या जरूरत है. बड़ा उत्साहित दौर होता है जब बड़े-बड़े लोग चाहते हैं कि आपसे मिलना चाहते है और चाहते हैं कि आप कुछ कर लो इस दुनिया में आकर.'

उन्होंने आगे कहा, 'देखिए जब आप पॉपुलर होना शुरू होते हैं तो आप ऊपर जाना शुरू करते हैं लाइफ में. ऊपर हमेशा ऑक्सीजन कम होती है. हम जाना तो चाहते हैं ऊपर, लेकिन ऑक्सीजन बड़ी कम होती है. तो आप कितनी सांस ले सकते हो वो बहुत जरूरी है. तो मुझे किसी ने बोला कि यार इतने बड़े लोग तुमको ऑफर कर रहे हैं डिप्टी सीएम, सीएम, तुम करते नहीं? तुम्हें पता है कि तुम्हारी इंडस्ट्री में कितने बड़े-बड़े एक्टर्स सोच भी नहीं सकते ये बनने के लिए और आप कर नहीं रहे.'

सोनू को जवाबदेह बनने से लगता है डर

सोनू सूद ने राजनीति में न जाने के कारण पर आगे कहा, 'मैं बोलता हूं कि राजनीति में लोग दो चीजों के कारण आते हैं. एक पैसा कमाने, दूसरा पावर के लिए. मुझे दोनों का क्रेज नहीं है. बात है मदद करने की तो वो मैं वैसे ही कर रहा हूं. तो मुझे पता नहीं कि मैं उस दुनिया में जाकर कितना कम्फर्टेबल हो पाऊंगा.

कल मुझे ऊपर वाला बोलेगा कि भैया वो काम नहीं करना, आप मदद नहीं कर सकते किसी की, तो मैं रुक जाऊंगा. अभी मैं किसी से पूछता नहीं. अभी मुझे किसी की मदद करनी है चाहे कोई जात हो, उसकी भाषा कौन सी हो, उसका धर्म कौन सा है, मैं पूछता ही नहीं, मैं अपने लेवल पर करता हूं. कल हो सकता है मैं किसी की तरफ जवाबदेह हो जाऊं. तो मुझे उस चीज का डर लगता है कि मेरी कहीं न कहीं आजादी छूट जाएगी.'

उन्होंने आगे ये भी कहा, 'मेरे पास सिक्योरिटी आ जाएगी बड़ी तगड़ी, मेरे पास दिल्ली में घर आ जाएगा, मेरे पास एक ओहदा आ जाएगा. किसी ने बोला था कि तुम्हारे पास एक लेटर हेड आएगा जिसपर सरकारी स्टैम्प लगी होती है, बहुत पावर होती है उसके अंदर. तो मैंने बोला, 'भाई अच्छा लगता है, मुझे भी सुनने में अच्छा लगता है. मगर अभी मैं फिलहाल तैयार नहीं हूं.' शायद कुछ सालों बाद हो जाऊं, पता नहीं

मेरे दिमाग में एक दिन आएगा कि नहीं बॉस करना है. देश के लिए करना है, शायद इसी रास्ते पर जाकर करना है, हो सकता है. मैं राजनीति के खिलाफ नहीं हूं और मैं पूरी तरह से राजनेताओं की इज्जत करता हूं. मेरे बहुत सारे दोस्त हैं, मेरे बहुत सारे दोस्त अच्छा काम करते हैं. मुझे लगता है कि मेरे अंदर अभी एक्टर-डायरेक्टर बहुत बाकी है, यही दुनिया मुझे पसंद है. सिनेमा से मुझे बहुत प्यार है. तो जब लगेगा कि ये बहुत हो गया अब कुछ और करना है, लेकिन अभी फिलहाल एक्टर हूं, डायरेक्ट भी करूंगा, एक्ट भी करूंगा.(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email