विश्व

कजाकिस्तान में विमान दुर्घटना: विमान जमीन से टकराकर बना आग का गोला, 72 लोग थे सवार

कजाकिस्तान में विमान दुर्घटना: विमान जमीन से टकराकर बना आग का गोला, 72  लोग थे सवार

 कजाकिस्तान :  कजाकिस्तान के अक्ताऊ शहर के पास एक यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया है। रूसी समाचार एजेंसियों ने कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, अजरबैजानी एयरलाइंस के विमान में 67 यात्री और चालक दल के 5 सदस्य सवार थे। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्लेन तेजी से नीचे आते और जमीन से टकराने के बाद भयंकर आग का गोला उठते दिखाई दे रहा है।

कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि विमान हादसे की जगह पर आग को काबू पाने के लिए अग्निशमन की टीम को तैनात किया गया है। फिलहाल, पीड़ितों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसे में कुछ लोग जीवित बचे हैं।

.रूस के चेचन्या से आ रहा था विमान
रूसी समाचार एजेंसियों ने अजरबैजान एयरलाइंस विमान का संचालन कर रही थी। यह रूस के चेचन्या में बाकू से ग्रोज्नी के लिए उड़ान भर रहा था। ग्रोज्नी में कोहरे के कारण इसका मार्ग बदल दिया गया। कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने मार्ग बदले जाने की पुष्टि की है। अजरबैजान एयरलाइंस ने हादसे पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। हादसा हवाई अड्डे के पास हुआ। इसके पहले विमान ने कई चक्कर लगाए और आपात लैंडिंग का अनुरोध किया था।

घायलों का चल रहा इलाज
कजाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा है कि संभावित तकनीकी समस्या समेत हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आपातकालीन मंत्रालय ने बाद में कहा कि अग्निशमन सेवाओं ने हादसे के बाद लगी आग को बुझा दिया है और बचे हुए लोगों का इलाज पास के अस्पताल में किया जा रहा है।

फ्लाइट का निगरानी रखने वाली वेबसाइट फ्लाइट रडार24 के डेटा से पता चला कि विमान कैस्पियन सागर के ऊपर से उड़ रहा था और अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा था। विमान रूस की प्रादेशिक सीमा में प्रवेश कर गया और हवाई अड्डे के पास चक्कर लगाने लगा। विमान हवाई अड्डे से कुछ किलोमीटर दूर कैस्पियन सागर तट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email