
Earthquake In Russia: दुनियाभर में हर दिन भूकंप के कई मामले देखने को मिल रहे हैं। अलग-अलग जगहों पर हर दिन भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। आज, मंगलवार, 24 दिसंबर को आए भूकंपों में रूस में आया भूकंप भी शामिल है, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 रही। यह भूकंप अस्ट’-कामचात्स्क स्टारी से 243 किलोमीटर ईस्टर्न साउथईस्ट में आया। भारतीय समयानुसार रूस में आज सुबह 8 बजकर 48 मिनट पर भूकंप आया। इस भूकंप की पुष्टि रूस की जियोफिज़िक्स एजेंसी ने भी की।
नहीं हुआ नुकसान पर झटका हुआ महसूस
रूस में आज आए इस भूकंप की वजह से कोई भी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि भूकंप प्रभावित क्षेत्र और आसपास के कुछ इलाकों में लोगों को झटका ज़रूर महसूस हुआ।
भूकंप के मामलों का बढ़ना है चिंता की बात
दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ समय में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की, सीरिया, मोरक्को, अफगानिस्तान, नेपाल और चीन में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। 24 मार्च को पापुआ न्यू गिनी में आए भूकंप से भी नुकसान हुआ था। 3 अप्रैल को ताइवान में आए भूकंप ने भी कुछ तबाही मचाई और 17 दिसंबर को वानूआतू में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंता की बात है।(एजेंसी)