विश्व

बराक ओबामा ने इस भारतीय फिल्म को बताया अपना फेवरेट, कहा- "आपको भी देखनी चाहिए!"

बराक ओबामा ने इस भारतीय फिल्म को बताया अपना फेवरेट, कहा-

नईदिल्ली :  हर साल की तरह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी फेवरेट फिल्मों की लिस्ट शेयर कर दी है. बराक ओबामा फिल्मों और म्यूजिक के शौकीन हैं. हर साल वो दुनियाभर में बनने वाली फिल्मों को देखते हैं. इसके बाद साल के अंत में अपनी फेवरेट फिल्मों की लिस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को उन्हें देखने की सलाह देते हैं. इस बार की ओबामा की लिस्ट खास है, क्योंकि उन्होंने डायरेक्टर पायल कपाड़िया की फिल्म 'All We Imagine as Light' को अपना पसंदीदा बताया है.

ओबामा की फेवरेट बनी ये फिल्म

शुक्रवार को बराक ओबामा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में उनकी फेवरेट फिल्मों की लिस्ट थी. इसमें लिखा है- बराक ओबामा की 2024 की फेवरेट फिल्मों की लिस्ट. ऑल वी इमैजिन एज लाइट, कॉन्क्लेव, द पियानो लेसन, द प्रॉमिस लैंड, द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग, ड्यून पार्ट 2, अनोरा, DiDi, शुगरकेन, अ कंप्लीट अननोन. इस पोस्ट के कैप्शन में बराक ओबामा ने लिखा, 'ये कुछ फिल्में हैं जो मैं चाहूंगा आप इस साल देखें.

कान्स फिल्म फेस्टिवल में छाई

फिल्म 'All We Imagine as Light' का बराक ओबामा की लिस्ट में होना बड़ी बात है. इससे साबित होता है कि इस बढ़िया पिक्चर ने बराक का दिल भी जीत लिया है. इंटरनेशनल स्टेज पर डायरेक्टर पायल कपाड़िया की इस फिल्म को भरपूर सराहना मिल रही है. इस फिल्म का प्रीमियर मई 2024 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल में 'All We Imagine as Light' सीधा मेन कॉम्पिटीशन में शामिल थी. और इसने कान्स का दूसरा बेस्ट अवॉर्ड Grand Prix अपने नाम किया. ये फिल्म करीब 30 सालों में पहली भारतीय फिल्म थी, जो कान्स के मेन कॉम्पिटीशन में पहुंची. तकरीबन 70 सालों में ये Grand Prix जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी. (एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email