मनोरंजन

विजय सेतुपति की 'महाराजा' ने चीन में 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ा, बनी टॉप साउथ इंडियन फिल्म

विजय सेतुपति की 'महाराजा' ने चीन में 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ा, बनी टॉप साउथ इंडियन फिल्म

Maharaja : इंडिया के सबसे दमदार एक्टर्स में से एक विजय सेतुपति को जनता बहुत पसंद करती है. नेशनल अवॉर्ड विनर विजय की एक्टिंग परफॉरमेंस हमेशा सराही जाती है. हालांकि, वो उन्हें बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई करने वाली फिल्में डिलीवर करने वाले स्टार्स की लिस्ट में नहीं रखा जाता. मगर अब विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है, वो भी भारत में नहीं बल्कि पड़ोसी देश चीन में. 

Maharaja (2024) | Hindi Full Movie | Vijay Sethupathi, Anurag Kashyap,  Mamta Mohandas | Review& Fact - YouTube

इस साल जून में रिलीज हुई 'महाराजा' ने जनता और क्रिटिक्स को बहुत इम्प्रेस किया था और इस साल तमिल सिनेमा की बड़ी हिट्स में से एक है. ओटीटी पर आने के बाद पूरे देश के लोगों ने ये फिल्म देखी और फिल्म के साथ-साथ विजय के भी फिर से मुरीद हो गए. हिंदी फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने 'महाराजा' में विलेन का रोल किया है और उनका काम भी क्रिटिक्स को खूब पसंद आया. अब चीन में 'महाराजा' ने तगड़ा कमाल किया है और 'बाहुबली 2' जैसी ग्रैंड फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है. 

अनुराग कश्यप-विजय सेतुपति ने बॉक्स ऑफिस पर जमाया रंग, थमने का नाम नहीं ले  रही महाराजा | Maharaja box office collection day 9 vijay sethupathi anurag  kashyap film earning raise

चीन में जमकर कमाई कर रही 'महाराजा'

विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप स्टारर 'महाराजा' के चीन में प्रीव्यू 23 नवंबर से 28 नवंबर के बीच हुए. इस बीच फिल्म ने वहां 5.41 करोड़ रुपये कमाए. 29 नवंबर को फिल्म पूरी तरह चीन के थिएटर्स में रिलीज हुई और पहले ही दिन 4 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया. 'महाराजा' का कंटेंट चीन की जनता को खूब पसंद आया और फिल्म को थिएटर्स में जमकर दर्शक मिले. अब तक 'महाराजा' चीन में 85.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.  

चीन में सबसे बड़ी साउथ इंडियन हिट बनी 'महाराजा'

विजय सेतुपति की फिल्म ने चीन में एस.एस. राजामौली की ग्रैंड फिल्म 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ दिया है जिसने वहां 80.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था. 'महाराजा' अब चीन में सबसे बड़ी साउथ इंडियन फिल्म है. ओवरऑल ये चीन में 10वीं सबसे बड़ी इंडियन फिल्म है. वहां टॉप 9 इंडियन फिल्में बॉलीवुड की हैं, जिन्होंने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. इनमें से सबसे बड़ी फिल्म आमिर खान स्टारर 'लगान' है, जिसने चीन में 1300 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था. 

'महाराजा' अब चीन में अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' को चैलेंज करने जा रही है जिसका वहां कलेक्शन 100.39 करोड़ है. विजय सेतुपति भारत में सिनेमा लवर्स के बीच तो पहले से ही बहुत पॉपुलर हैं, मगर अब चीन में भी लोग उनके काम के फैन हो रहे हैं. (एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email