विश्व

जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में आतंकी हमला, सऊदी नागरिक की कार से 2 की मौत, 60 घायल

जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में आतंकी हमला, सऊदी नागरिक की कार से 2 की मौत, 60 घायल

Germany Car Accident: जर्मनी के मैगडेबर्ग में शुक्रवार (20 दिसंबर) को बड़ा कार हादसा हो गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा घायल हो गए. ये हादसा एक क्रिसमस बाजार में हुआ, जहां एक कार भीड़भाड़ वाले इलाके में घुस गई और लोगों पर चढ़ गई. इस मामले में स्थानीय जर्मन पुलिस ने सऊदी अरब के एक 50 वर्षीय डॉक्टर को गिरफ्तार किया है, जो कार चला रहा था. गौरतलब है कि पहले की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि हमले में 11 लोग मारे गए, लेकिन बाद में अधिकारियों ने पुष्टि की कि अब तक केवल दो मौतें हुई हैं.

मैगडेबर्ग जर्मनी के सैक्सोनी-एन्हाल्ट स्टेट की राजधानी है, जहां हादसा हुआ है. शहर के प्रमुख रेनर हसेलॉफ़ ने मामले के बारे रॉयटर्स को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ड्राइवर के पास जर्मनी का ही रहने वाला था, जो बीते 2 दशकों से देश में रह रहा था. उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल जो स्थिति उसको देखते हुए शहर में कोई अन्य खतरा मौजूद नहीं है, क्योंकि हमने इस मामले में एक ही व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया है, जो हमारे हिरासत में है.

घटना स्थल पर पुलिस और बचाव कर्मी मौजूद

जर्मन प्रसारक MDR के प्रवक्ता माइकल रीफ के हवाले से कहा गया, "शुरुआती आकलन यह है कि क्रिसमस बाजार पर हमला हुआ था." उन्होंने कहा कि कई लोग हताहत हुए हैं. पुलिस और बचाव कर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं. एमडीआर ने कहा कि कई पुलिस अधिकारी और आपातकालीन सेवाएं मौके पर थीं और बाजार प्रबंधक ने लोगों को सिटी सेंटर छोड़ने के लिए कहा था. चश्मदीदों ने प्रसारक को बताया कि कार सीधे टाउन हॉल की दिशा में बाजार में भीड़ में घुस गई.(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email