
अर्जेंटीना: विमान दुर्घटनाओं के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला बुधवार को अर्जेंटीना में सामने आया। विमान अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स प्रांत में सैन फर्नांडो हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक, जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ वह छोटे आकार का बॉम्बार्डियर चैलेंजर 300 विमान था और उरुग्वे के पुंटा डेल एस्टे से आ रहा था. जब विमान उतरने की कोशिश कर रहा था, तो वह रनवे से आगे निकल गया और एक इमारत से टकरा गया।
प्लेन बना आग का गोला
रनवे से आगे निकलने के बाद, बॉम्बार्डियर चैलेंजर 300 विमान सैन फर्नांडो हवाई अड्डे के पास एक इमारत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और तुरंत उसमें आग लग गई। कुछ ही देर में विमान आग का गोला बन गया और जलने लगा।
दो लोगों की मौत
बॉम्बार्डियर चैलेंजर 300 प्लेन में पायलट और को-पायलट ही थे। इस प्लेन क्रैश में दोनों ही ही मौत हो गई। (एजेंसी)