
Laapataa Ladies in Oscar: किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’, 97वें अकादमी अवॉर्ड्स की दौड़ से बाहर हो गई है। यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर श्रेणी में अंतिम 15 फिल्मों में स्थान बनाने में असफल रही। अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) ने इसकी घोषणा की।
लापता लेडीज’ को मिला था आलोचकों का सपोर्ट
‘लापता लेडीज’, ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म, 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जियो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म को आलोचकों और दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया है, जबकि निर्माण आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने किया। आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म की स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी ने लिखी, और अतिरिक्त संवाद दिव्यनिधि शर्मा द्वारा तैयार किए गए।
भारत की ऑस्कर यात्रा में अभी तक सिर्फ 3 नॉमिनेशन
भारत की तरफ से अब तक तीन फिल्मों को ऑस्कर नामांकन मिल चुका है:
‘मदर इंडिया’ (1957)
‘सलाम बॉम्बे’ (1988)
‘लगान’ (2001)
हालांकि, इन तीनों में से कोई भी फिल्म ऑस्कर नहीं जीत सकी।
ऑस्कर की घोषणा और समारोह की तारीखें
ऑस्कर 2025 के विजेताओं की घोषणा 17 जनवरी को की जाएगी, और 2 मार्च को लॉस एंजेलेस में ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित होगी।(एजेंसी)