विश्व

OpenAI व्हिस्टलब्लोअर सुचिर बालाजी की रहस्यमय मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

OpenAI व्हिस्टलब्लोअर सुचिर बालाजी की रहस्यमय मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस :  एआई (Artificial Intelligence – AI) बेस्ड सबसे बड़ी कंपनी ओपनएआई (OpenAI) के लिए कुछ लोगो ने काफी मुश्किल खड़ी की है, जिनमें सुचिर बालाजी (Suchir Balaji) का नाम भी शामिल है। सुचिर भारतीय मूल का इंजीनियर था, जो अमेरिका (United States Of America) में रह रहा था। सुचिर ने ओपनएआई के लिए भी काम किया है। सुचिर का नाम तब चर्चा में आया था जब उसने ओपनएआई के काम करने के तरीकों पर सवाल उठाए थे। लेकिन अब सिर्फ 26 साल की उम्र में सुचिर की संदिग्ध मौत हो गई है।

नहीं रहे OpenAI की पोल खोलने वाले सुचिर बालाजी, फ्लैट के अंदर पाए गए मृत - suchir  balaji who exposed openai is no more-mobile

फ्लैट में मिला शव

सुचिर का शव सैन फ्रांसिस्को स्थित उसके फ्लैट में मिला है। इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है और मामले की जांच चल रही है।

ओपनएआई पर उठाए थे सवाल

सुचिर ने ओपनएआई पर सवाल उठाते हुए दावा दिया था कि कंपनी के काम करने के तरीके खतरनाक थे। सुचिर ने इसके पीछे वजह भी बताई थी। सुचिर ने बताया था कि कंपनी ने एआई मॉडल को ट्रेनिंग देने के लिए बिना अनुमति के कॉपीराइट कंटेंट का इस्तेमाल किया। सुचिर ने ओपनएआई के काम करने के तरीकों को अनैतिक बताया। (एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email