राष्ट्रीय

दिल्लीं के DPS, GD गोयनका समेत 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, स्कूल प्रशासन ने बच्चों को वापस भेजा घर

दिल्लीं के DPS, GD गोयनका समेत 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, स्कूल प्रशासन ने बच्चों को वापस भेजा घर

नई दिल्ली:  ष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करीब 40 स्कूलों को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला। धमकी से स्कूलों में हड़कंप मच गया। आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल सहित दिल्ली के करीब 40 स्कूलों को बम की धमकी मिली। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, स्कूल प्रशासन ने धमकी मिलने के बाद तुरंत एहतियात के तौर पर बच्चों के परिजनों को सूचना देकर उन्हें उनके घर वापस भेज दिया गया और मामले की सूचना अग्निशमन और पुलिस को दी गई। धमकी वाला ईमेल भेजने वाले ने 30,000 अमेरिकी डॉलर की मांग की है।

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मेरी स्कूल को भी ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी दी गई। स्कूल ने स्वजन व पुलिस को फोन के जरिये सूचना दी। बम निरोधक दस्ता स्कूल की जांच कर है। दिल्ली के मयूर विहार में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद बच्चों को घर भेजा गया। 

इन स्कूलों को मिली बम की धमकी

दिल्ली पुलिस के अनुसार, आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल समेत कई स्कूलों को आज ई-मेल के जरिए बम की धमकियां मिलीं।जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में अपने बच्चे को वापस घर ले जाने आए विपिन मल्होत्रा ​​ने कहा, "मेरे बच्चे के स्कूल पहुंचने के आधे घंटे बाद हमें स्कूल प्रबंधन से इस संबंध में फोन आया।"(एजेंसी) 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email