राष्ट्रीय

राज्यसभा में कांग्रेस की सीट नंबर 222 पर नोटों का बंडल मिलने से हंगामा, BJP ने की तीखी आलोचना

राज्यसभा में कांग्रेस की सीट नंबर 222 पर नोटों का बंडल मिलने से हंगामा, BJP ने की तीखी आलोचना

नई दिल्ली: राज्यसभा में आज विपक्ष के एक सांसद के बेंच पर नोटों के बंडल मिलने पर जमकर हंगामा हुआ। इस मसले के बारे में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को जानकारी दी। इसी मुद्दे पर जब राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे बोलने उठे तो सत्ता पक्ष के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद खरगे भड़क गए और कहा कि ऐसा चिल्लर काम करके देश को बदनाम कर रहे हो।

Rajya Sabha elections process voting right counting date states power  detail - India Hindi News राज्यसभा चुनाव की ABCD... कौन दे सकता है वोट,  क्या है प्रक्रिया और कैसे आता है नतीजा,

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, सभापति धनखड़ ने बताया कि मुझे जानकारी मिली है कि एक रूटीन एंटी सेबाटोज जांच के दौरान कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद करेंसी नोट की गड्डी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि ये सीट नंबर 222 पर मिली है, जो कांग्रेस के सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट है। वे तेलंगाना से 2024-26 तक के लिए राज्यसभा सांसद हैं।

rajyasabha jharkhand election political temperature rise voting on 21st  march राज्यसभा चुनाव के ऐलान से चढ़ा सियासी पारा, 21 मार्च को इलेक्शन;  उम्मीदवारों को लेकर मंथन शुरू ...

खरगे ने सत्ता पक्ष को बता दिया चिल्लर..

जब इस मसले पर खरगे बोलने के लिए उठे तो धनखड़ ने उन्हें नोटों के बंडल के मुद्दे पर ही बोलने की ताकीद की। तब खरगे ने कहा कि मुझे पता है कि मैं किसी दूसरे मुद्दे पर बोलूंगा तो आप बोलने नहीं देंगे। खरगे ने कहा कि मेरा निवेदन केवल इतना है कि जबतक मैटर की जांच हो रही है तबतक किसकी सीट से मिला है बंडल उसका नाम नहीं बोलना चाहिए। खरगे के इस बयान पर सत्ता पक्ष की तरफ से शोरशराबा होने लगा। तब खरगे ने आपा खोते हुए कहा कि आप सब झूठे हो, क्या हम ऐसा कर सकते हैं। ऐसा चिल्लर काम करके देश को बदनाम कर रहे हो।

नड्डा बोले- ये बहुत ही गंभीर घटना

सत्ता पक्ष की तरफ से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि किसी पर आप तीव्रता दिखाओं और किसी मुद्दे पर आप मिट्टी डालो ये ठीक नहीं है, हमारे विपक्ष के नेता वरिष्ठ नेता हैं मैं उनसे उम्मीद कर रहा था कि जांच हो और अच्छे तरीके से हो मैं भी वकील हूं। सच सबके सामने आना चाहिए।(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email