राष्ट्रीय

गांव की बेटी ने किया कमाल: एक साथ तीन सरकारी नौकरियां हासिल कीं!

गांव की बेटी ने किया कमाल: एक साथ तीन सरकारी नौकरियां हासिल कीं!

नई दिल्ली : गांव की रहने वाली एक लड़की ने तीन सरकारी नौकरियां हासिल कर ली हैं, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। भोगी सम्मक्का तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में दम्मापेटा गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की। सम्मक्का का अगला लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी बनने का है। इस ऊंचे लक्ष्य के साथ उनका प्रयास जारी है। उन्होंने कहा, 'मैंने घर पर रहते हुए तैयारी करके ये तीनों नौकरियां हासिल की हैं। किसी इंस्टीट्यूट से मैंने कोचिंग भी नहीं की। कई लोग ऐसा सोचते हैं कि सरकारी नौकरी पाने के लिए कोचिंग करना जरूरी है। मगर, ऐसा नहीं है। पढ़ाई जरूरी है और आप घर पर रहकर भी अच्छी तैयारी कर सकते हैं।'

एएनआई से बातचीत में सम्मक्का ने कहा, 'मेरी मां का नाम भोगी रमना और मेरे पिता का नाम भोगी सत्यम है। मेरे पापा एक कार्यकर्ता हैं और मेरी मां आंगनवाड़ी में पढ़ाती हैं। तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TGPSC) से अंग्रेजी जूनियर लेक्चरर के रूप में मुझे चुना गया। तेलंगाना राज्य पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा पास करके सिविल पुलिस कांस्टेबल के तौर पर मेरा चयन हुआ। टीजीपीएससी की ग्रुप IV परीक्षा में सफल होकर मैं जूनियर असिस्टेंट के रूप में भी चुनी गई।'

भोगी सम्मक्का ने बताया कि उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई सरकारी विद्यालय से पूरी की। इंटरमीडिएट और अंडरग्रेजुएट की पढ़ाई-लिखाई गांव के पास स्थित एक प्राइवेट कॉलेज की। उन्होंने उस्मानिया यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। सम्मक्का ने कहा, 'डिग्री हासिल करने के बाद मैं अपने गांव लौट आई। मैंने दादी के घर पर अपने लिए एक अलग कमरा चुना। इसी कमरे में रहते हुए मैंने अपनी तैयारी शुरू कर दी। मेहनत का फल मिला और इसकी मुझे बहुत खुशी है। मगर, मेरी मंजिल अभी दूर है जिसके लिए मैं पूरी मेहनत कर रही हूं। आईएएस ऑफिसर बनने के बाद ही मेरी तैयारी पूरी होगी।'(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email