राष्ट्रीय

मणिपुर में फिर भड़का तनाव, आर्मी कैंप से लापता युवक की खोज जारी

मणिपुर में फिर भड़का तनाव, आर्मी कैंप से लापता युवक की खोज जारी

इंफाल : मणिपुर हिंसा के कारण स्थिति तनावपूर्ण बनी है। इसके चलाते राज्य सरकार ने स्कूल-कॉलेजों को अनिश्चितकाल के लिए बंद किया गया है। इस बीच एक और घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को चिंता में डाल दिया है। मणिपुर के खुकरुल इलाके में स्थित आर्मी कैंप में काम करने वाला युवक लापता है, जिसकी तलाश के लिए सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

लापता युवक की पहचान असम के कछार जिले के मूल निवासी लैशराम कमलबाबू सिंह के रूप में हुई है। वह लीमाखोंग सैन्य स्टेशन पर काम करने के लिए अपने घर से निकला था, लेकिन उसके बाद से युवक लापता हो गया। युवक के परिवार ने 25 नवंबर की शाम को उसकी वापसी न होने की सूचना दी थी। सेना ने तुरंत कार्रवाई कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच हो रही है, साथ ही ड्रोन, ट्रैकर और डॉग स्क्वायड का इस्तेमाल हो रहा है।

वहीं लापता युवक की तलाश के दौरान मणिपुर में तनाव बढ़ गया। इंफाल घाटी के सीमांत इलाकों में मैतेई समुदाय के सैकड़ों लोगों ने सैन्य स्टेशन तक मार्च किया। हालांकि, पुलिस ने उन्हें कांटो सबल के पास रोक दिया और प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर पत्थर फेंककर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि युवक का अपहरण आतंकवादियों ने किया है और वे राज्य सरकार से उनकी सुरक्षित वापसी के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजने की मांग कर रहे हैं।(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email