राष्ट्रीय

QR कोड से लैस नया PAN Card , जानिए इसकी खासियत और उपयोग

QR कोड से लैस नया PAN Card , जानिए इसकी खासियत और उपयोग

नई दिल्ली : आधार कार्ड (Aadhaar Card) की तरह ही पैन कार्ड (PAN Card) भी न सिर्फ आपकी पहचान बताया है, तो वहीं कई फाइनेंशियल काम इसके बिना पूरे नहीं हो पाते। इस जरूरी डॉक्यूमेंट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी  की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। सोमवार को हुई बैठक में PAN 2.0 प्रोजेक्ट पर मुहर लग गई, इसके बाद अब आपका पैन कार्ड बदल जाएगा और नया क्यूआरकोड वाला (PAN With QR Code) आएगा। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तर से...

Buy Now Pay Later: जानिए कितना सुरक्षित है BNPL और क्या बरतें सावधानियां! |  Buy Now Pay Later: Know how safe BNPL is and what precautions should be  taken! – Money9live

मोदी कैबिनेट में मिली पैन-2.0 को मंजूरी

मोदी सरकार ने PAN 2.0 को अपनी मंजूरी दे दी है। अब पुराने पैन कार्ड के जगह नया क्यूआर कोड वाला पैन देखने को मिलेगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव  ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक में लिए गए बड़े फैसलों की जानकारी देते हुए बताया है कि केंद्र सरकार पैन 2.0 की शुरुआत करेगी और ये PAN Upgrade है।  खासतौर पर टैक्सपेयर्स की पहचान उजागर करने का बड़ा डॉक्यूमेंट अब ज्यादा बेनेफिट्स वाला साबित होगा। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि PAN 2.0 प्रोजेक्ट एक ई-गवर्नेंस पहल है जिसका उद्देश्य पैन/टैन सर्विसेज से पैन ऑथेंटिकेशन से लेकर कोर और गैर-कोर पैन/टैन एक्टिविटीज को आसान व सुरक्षित बनाना है। उन्होंने कहा कि हमारे इस प्रोजेक्ट का टारगेट Taxpayers को एक बेहतर डिजिटल अनुभव प्रदान करना है। 

PAN 2.0: QR Code वाला नया पैन कार्ड ला रही सरकार; जानिए कैसे बनेगा और कितना  रहेगा चार्ज - PAN 2.0: Government to Launch New QR Code-enabled PAN Card:  Key Features, Charges,

78 करोड़ पैन कार्ड हो चुके हैं जारी

गौरतलब है कि फिलहाल देश में पुराना पैन कार्ड ही यूज हो रहा है, जो साल 1972 से लगातार जारी है और इनकम टैक्स के सेक्शन 139A के तहत जारी किया जाता है। पैनकार्ड होल्डर्स की देश में तादाद पर नजर डालें तो 78 करोड़ से ज्यादा PAN इश्यू किए जा चुके हैं, जो कि 98 फीसदी इंडिविजुअल्स को कवर करते हैं। बता दें कि पैन नंबर 10 अंकों का एक अल्फान्यूमेरिक आइडेंटिटी प्रूफ होता है, जो इनकम टैक्स विभाग जारी करता है। पैन नंबर के जरिए आयकर विभाग किसी भी व्यक्ति के ऑनलाइन या फाइनेंशियल लेन-देन पर निगरानी रखता है। 

क्या बदल जाएगा आपका PAN कार्ड? अब QR कोड में होगी पूरी कुंडली | Central  Govt PAN 2 0 Project have a QR code

फ्री में दिया जाएगा QR वाला पैन? 

अब बात कर लेते हैं कि नया पैन कैसे पुराने PAN से अलग होगा, तो बता दें कि पैन 2.0 प्रोजेक्ट के जरिए जारी किए जाने वाले इन क्यूआर कोड वाले पैनकार्ड से बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। इसमें Taxpayers के रजिस्ट्रेशन से लेकर कई तरह के बेनेफिट मिलेंगे। पूरी तरह डिजिटल होने के चलते इससे जुड़ी तमाम सर्विसेज को आसानी से एक्सेस किया जा सकेगा। इसके अलावा कार्ड होल्डर का डेटा और भी ज्यादा सुरक्षित रहेगा. सबसे खास बात ये है कि टैक्सपेयर्स को QR PAN मुफ्त जारी किया जाएगा।   

1435 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ 

मोदी सरकार की इस परियोजना पर 1,435 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ने का अनुमान जाहिर किया गया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि PAN Card Holders को अपना पैन नंबर बदलने की कोई जरूरत नहीं होगी। नया पैन 2.0 को मौजूदा पैन सिस्टम में सुधार के तौर पर पेश किया जाएगा।  उन्होंने आगे बताया कि नए कार्ड में स्कैनिंग सुविधा के लिए क्यूआर कोड होगा और यह पूरी तरह से ऑनलाइन होगा। ( एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email