खेल

सात्विक-चिराग की जोड़ी ने चाइना मास्टर्स के सेमीफाइनल में कदम रखा

सात्विक-चिराग की जोड़ी ने चाइना मास्टर्स के सेमीफाइनल में कदम रखा

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने शुक्रवार को डेनमार्क के किम एस्ट्रुप और एंडर्स स्कार्प रासमुसेन की दूसरी वरीय जोड़ी को हराकर चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

नई दिल्ली : भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने शुक्रवार को डेनमार्क के किम एस्ट्रुप और एंडर्स स्कार्प रासमुसेन की दूसरी वरीय जोड़ी को हराकर चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. पेरिस ओलंपिक के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहे सात्विक और चिराग ने 47 मिनट में दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी पर 21-16 21-19 से जीत दर्ज की. भारतीय जोड़ी पिछले चरण में फाइनल में पहुंची थी.

एशियाई खेलों की गोल्ड मेडल विजेता जोड़ी का सामना अंतिम चार में आठवीं वरीयता प्राप्त जापानी ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी की जोड़ी तथा कोरिया के जिन योंग और सियो सेउंग जेई की जोड़ी के बीच मुकाबले के विजेता से होगा. शुरुआती गेम में भारतीय खिलाड़ी अच्छी लय में दिखे. ब्रेक तक वे 11-8 से आगे थे जिसके बाद उन्होंने रैलियों पर दबदबा बनाते हुए इसे 16-10 तक बढ़ा दिया.

सात्विक और चिराग ने बढ़त बनाए रखी और रैलियों पर मजबूत पकड़ से शुरुआती गेम जीत लिया. दूसरा गेम काफी प्रतिस्पर्धी रहा. डेनमार्क की जोड़ी ने हावी होकर 7-5 की बढ़त बनाई पर भारतीय जोड़ी इसमें 11-10 की बढ़त हासिल करने में सफल रही. सात्विक-चिराग फिर 16-15 से आगे हो गये पर प्रतिद्वंद्वी जोड़ी भी कड़ी टक्कर दे रही थी जिन्होंने स्कोर 17-16 कर दिया. भारतीय जोड़ी ने 19-18 की बढ़त हासिल कर मैच को अपने पक्ष में कर लिया. (एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email