
आईपीएल 2025 (IPL 2025 Auction) के लिए ऑक्शन शुरू हो चुका है. कुल 577 खिलाड़ियों पर इस साल बोली लगनी है. पिछली बार की तरह मल्लिका सागर (Mallika Sagar) ही इस साल की भी ऑक्शनर हैं.
नई दिल्ली : आईपीएल 2025 (IPL 2025 Auction) के लिए ऑक्शन शुरू हो चुका है. कुल 577 खिलाड़ियों पर इस साल बोली लगनी है. पिछली बार की तरह मल्लिका सागर (Mallika Sagar) ही इस साल की भी ऑक्शनर हैं. मल्लिका ने अपने करियर की शुरुआत भी अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से की. उन्होंने यहां इंटरनेशनल ऑक्शन हाउस क्रिस्टीज में काम किया और पहली भारतीय महिला ऑक्शनर बनीं आइए जानते हैं उनके बारे में.
मल्लिका ने साल 2001 में ऑक्शन कंपनी क्रिस्टीज के जरिए करियर की शुरुआत की. मल्लिका ने करियर की शुरुआत 26 साल की उम्र से की. 48 वर्षीय मल्लिका के पास बतौर ऑक्शनर कई सालों का अनुभव रहा है. ऐसा नहीं है कि वह आईपीएल में ही ऑक्शनर रही है. इससे पहले वो प्रो कबड्डी लीग में भी ऑक्शनर रह चुकी हैं. पिछले साल 2023 के ऑक्शन में भी वो ऑक्शनर रही थी.
IPL Auction 2025 LIVE: ऋषभ पंत की बोला जारी… श्रेयस अय्यर बने IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी, अर्शदीप सिंह की पंजाब में वापसी, गुजरात के हुए रबाडा Ind vs Aus: यशस्वी के बाद विराट कोहली की सेंचुरी, ऑस्ट्रेलिया के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य, कैसा रहा तीसरे दिन का खेल?
कितनी है नेटवर्थ?
अगर मल्लिका की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक मल्लिका सागर की नेटवर्थ करीब 15 मिलियन डॉलर यानी126 करोड़ रुपये के आस पास है. वह लग्जरी लाइफ जीती है. टूर्नामेंट के शुरुआती दस ऑक्शन में रिचर्ड मैडली नीलामीकर्ता थे. लेकिन बीसीसीआई अब लगातार महिलाओं को मौका दे रहा है. जो अच्छा कदम है. जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2025 के ऑक्शन में पहली बोली अर्शदीप सिंह पर लगी. जो 18 करोड़ में बिके.(एजेंसी)