राजधानी

पत्रकार सुरक्षा कानून पर अब पत्रकारों द्वारा उठाया जा रहा है सवाल,पत्रकारों ने खोला मोर्चा

पत्रकार सुरक्षा कानून पर अब पत्रकारों द्वारा उठाया जा रहा है सवाल,पत्रकारों ने खोला मोर्चा

राजधानी रायपुर में पुलिस के खुलेआम संरक्षण में कबाड़ियों द्वारा खुलेआम अवैध लोहे का किया जा रहा है कारोबार,

पुलिस कबाड़ियों की वकील बनी, फिर रही है,

राजधानी रायपुर में उरला थाना प्रभारी की कबाड़ियों के ऊपर मेहरबानी,नही लिखी पीड़ित महिला पत्रकार की रिपोर्ट,पत्रकारों में आक्रोश,

 पत्रकार आज करेंगे उरला थाने का घेराव,

थाना प्रभारी ने कबाड़ियों से सेटलमेंट करने की कही थी बात पत्रकारों से,

पत्रकारों की तीन बिंदुओं की मांग,

राजधानी में चोरी के लोहे की जानकारी मिलने पर खबर बनाने गए महिला पत्रकार सहित पत्रकारों से कबाड़ियों ने की मारपीट,

Open photo

रायपुर : रायपुर राजधानी में कबाड़ियों के हौसले इस तरह बुलंद हैं कि अब पत्रकारों के साथ मारपीट कर रहें है,आप को बता दें कि बीते दिनों सूरजपुर में कबाड़ियों द्वारा पुलिस कर्मी की पत्नी और बच्ची की निर्दयता से हत्या कर दी गई थी,उसके बाद भी कबाड़ियों के प्रति पुलिस की मेहरबानियां खुलेआम देखने को मिल रही है,राजधानी पुलिस कबाड़ियों की वकील बनी फिर रही है,आप को बता दें राजधानी में अवैध लोहे का कारोबार कबाड़ियों द्वारा धड़ल्ले  से खुलेआम किया जा रहा है,

Open photo

जिसको लेकर पत्रकार खबर बनाने जा रहें हैं तो कबाड़ियों द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट किया जा रहा है,महिला पत्रकार को भी नहीं बक्शा जा रहा है,पत्रकार थाने में रिपोर्ट कराने जा रहें हैं तो थाना प्रभारी द्वारा सेटलमेंट की बात की जाती है,जिसे लेकर पत्रकारों में रोष देखने को मिला,थाना प्रभारी के इस रवैये को लेकर पत्रकारों ने मोर्चा खोल रखा है,आज इसी मामले को लेकर राजधानी के उरला थाना का घेराव पत्रकारों द्वारा किया जा रहा है।

Open photo

Open photo

यहाँ देखें विडियो :-  

 

पत्रकारों की तीन सूत्रीय मांग:

01 - महिला पत्रकार पर हमला जैसे गंभीर मामले में थाना प्रभारी द्वारा fir  नहीं लिखे जाने,उल्टे सेटलमेंट की बात करने को लेकर कार्यवाही ना  होने की वजह से सारे साक्ष्य को नष्ट किया जा सकता है, इसलिए थाना प्रभारी को निलंबित कर थाना प्रभारी के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कर जेल भेजा जाए

02 - अवैध कबाड़ व्यवसायी के समस्त ठिकानों पर छापे-मार कार्रवाई करते हुए सील कर सभी दोषियों को गिरफ्तार व कठोर कार्यवाही कर जेल भेजा जाए। साथ यार्ड से सम्बंधित समस्त दस्तावेजों की सूक्ष्म जांच हो

03 - सच्ची घटना पर आधारित अविलंब वीडियो मे दिख रहे सभी अपराधियों जिनके द्वारा मारपीट की मोबाइल छिना समस्त अपराध पर FIR दर्ज करें

 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email