
नयी दिल्ली : ऑल इंडिया मानव समाज ट्रस्ट की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी पूर्व राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर आगामी 3 दिसंबर को भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री श्री अमित शाह एवं रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह सहित कई प्रमुख हस्तियों को आमंत्रण पत्र भेजा गया है।
यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष हीरा लाल प्रधान एवं दिल्ली प्रांत के प्रमुख रंजीत कुमार सिंह ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई शीर्ष हस्तियों सर्वश्री प्रो.योगेश कुमार, अरविंद पाठक, डॉ गिरिजेश रस्तोगी,मो.अफजाल,एडवोकेट के.के. झा एवं वरिष्ठ पत्रकार रामनाथ विद्रोही की अगुआई में 41सदस्यीय विभिन्न कमेटियां बनायी गयी है।एल.एस.