
रायपुर : राजधानी रायपुर की सर्वधर्म जनकल्याणकारी संस्था, अवाम-ए-हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी द्वारा दिनांक 12 अक्टूबर 2024 को स्थानीय रामनगर रायपुर में विजय दशमी दशहरा पर्व पर भव्य स्तर पर निकलने वाले श्री दुर्गा जोत एवं सांग विसर्जन के दौरान, हजारों माता के भक्तों और श्रद्धालुओं का स्वागत कर शीतल पेयजल एवं शरबत का वितरण किया गया।
संस्थापक मो. सज्जाद खान के अगुवाई में हर धर्म, हर समाज के पावन अवसर पर इस प्रकार के सामाजिक तथा धार्मिक उत्सव पर एकता और अखंडता को मजबूत बनाने के लिए समाज को संदेश देते रहते हैं। कार्यक्रम के समापन उपरांत संस्थापक, मो. सज्जाद खान के साथ सदस्यगण ने मार्गों में फैले कचरों को स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
आज के इस कार्यक्रम में संस्थापक, मो. सज्जाद खान के साथ राजेंद्र शर्मा, सैय्यद ज़ाकिर हुसैन, पंडित अनिल शुक्ल, महावीर जैन, ज़ुबैर खान, वसीम अकरम, प्रीति जैन, बलराम कश्यप, शुभम जैन, कुलविंदर सिंह, अरहम खान, फराज खान, मन्ताशा, मोहिब एवं अन्य सदस्यगण सहयोग प्रदान किए।
प्रेषक :-
ज़ुबैर खान,
मिडिया प्रभारी