
फरीदाबाद : अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने दशहरा पर्व पर स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया. शिविर में स्लम एरिया के गरीब बच्चों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की गयी। इस दौरान बच्चों को सर्व शिक्षा के तहत विजयादशमी पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए बच्चों को समझाया गया।
इस मौके पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एम पी सिंह ने कहा कि असत्य, बुराई चाहे कितनी भी बड़ी और विकराल क्यूं न हो, देर से ही सही पर सत्य की हमेशा जीत होती है। सत्य के रास्ते पर चलने पर कई कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है। जिस प्रकार भगवान राम, सीता और लक्ष्मण को सत्य की राह पर चलते हुए 14 वर्ष का वनवास भी काटना पड़ा, लेकिन जीत सत्य की हुई और रामराज स्थापित हुआ था इसी प्रकार सभी को सत्य और अच्छे मार्ग पर चलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। विजयादशमी का त्योहार भी हमें यह बताता है कि असत्य पर सत्य की जीत हमेशा होती है और रावण रूपी बुराई अंततः जलकर स्वाहा हो ही जाता है ।
ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव महेश शर्मा वत्स और ट्रस्ट के संस्थापक डॉ हृदयेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि जीवन में जिस तरह से भगवान श्री राम ने सत्य मानव कल्याण के लिए अनेक प्रकार से कष्ट सहते हुए कड़ी मेहनत कर असत्य पर विजय प्राप्त की थी ठीक उसी तरह से हमें भी किसी भी परिस्थिति में अपने लक्ष्य से दूर नहीं जाना चाहिए इस दौरान पवन हॉस्पिटल समय पुर के सहयोग से 267 लोगों के स्वास्थ की बीपी, शुगर लेवल, नेत्र जांच किया गया जिसमें डॉ महेंद्र भारद्वाज ने अपनी टीम के साथ बहुत ही अच्छे तरीके से जांच संपन्न हुई
“मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में!
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में!बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है! किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है!” इस अवसर पर ट्रस्ट से जितेंद्र कुमार, राकेश शर्मा , मनोज शर्मा मनीष कुमार, राजकुमार, पदम चौधरी मनीष, पुष्पेंद्र सिंह, अभिषेक, पवन,सुबलेश मलिक, पूनम चौधरी, विमलेश देवी, वेद वीर, नीरज कुमार, व अन्य युवा साथी मौजूद रहे।