राजधानी

ED का दावा, महादेव ऐप पर सट्टेबाजी के चलते बॉलीवुड में बनती रहीं फिल्में, कई कलाकार जांच के दायरे में

ED का दावा, महादेव ऐप पर सट्टेबाजी के चलते बॉलीवुड में बनती रहीं फिल्में, कई कलाकार जांच के दायरे में

रायपुर:  प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप (बुक) के मामले में एक अर्से बाद नया राजफाश किया है। ईडी ने एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और बॉलीवुड कलाकारों के बीच के संबंधों की जानकारी मुंबई कोर्ट में दायर अभियोजन शिकायत में की है। इसमें ईडी ने कहा है कि सट्टेबाजी से हुई करोड़ों की कमाई का बड़ा हिस्सा फिल्म प्रोडेक्शन में लगाया गया। यह पैसा मुंबई स्थित कुरैशी प्रोडेक्शन कंपनी के जरिए निवेश किया गया है। जांच में यह भी उजागर हुआ है कि फर्म के डायरेक्टर वसीम कुरैशी के दुबई स्थित इवेंट मैनेजमेंट फर्म मुस्कान एंटरटेनमेंट भी संचालित करता है।

इसी फर्म ने फरवरी 2023 में यूएई के रास अल खैमाह में हुई सौरभ चंद्राकर की शादी में बॉलीवुड कलाकारों की स्टार नाइट शो की व्यवस्था की थी। अदालत में दायर अभियोजन शिकायत (पीसी) के अनुसार वसीम कुरैशी और सौरभ चंद्राकर के भाई गीतेश चंद्राकर ने कई फिल्मे बनाने की बात स्वीकार किया है। इसके आधार पर ईडी ने वसीम कुरैशी उनकी फिल्मों में काम करने वाले बॉलीवुड कलाकार से पूछताछ के संकेत दिए है।


ईडी की जांच में साफ हुआ है कि वसीम कुरैशी और उनके सीईओ करण रमानी के साथ मुस्कान के लाभार्थी हैं। कुरैशी,सौरभ चंद्राकर के भाई गीतेश चंद्राकर से जुड़े हैं और साथ में कई फिल्मों का निर्माण किया था। इनमें साल 2022 की फिल्म ''''देहाती डिस्को'''' का नाम शामिल है।मुंबई के ओशिवारा स्थित कुरैशी प्रोडक्शन अक्षय कुमार अभिनीत मराठी ऐतिहासिक फिल्म''''वेदत मराठे वीर दौड़ले सात'''' के निर्माण में भी शामिल रहा है,जिसका निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया था। गीतेश चंद्राकर वर्तमान में फेयरप्ले और रेड्डी अन्ना बेटिंग पैनल में संचालन की कमान संभाल रहे हैं।

सौरभ की शादी में कलाकारों को कुरैशी ने बुलवाया

ईडी ने अपने पीसी में बताया है कि मुस्कान इंटरटेंटमेंट ने सौरभ चंद्राकर की दुबई में हुई शादी में मशहूर हस्तियों की उपस्थिति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके लिए कलाकारों को करोड़ों रुपये की भारी अग्रिम राशि का भुगतान किया गया था। साथ ही फर्म ने रसद, वीजा हासिल करने, निजी उड़ानों को किराए पर लेने और सितारों के लिए शानदार आवास की व्यवस्था भी कराई थी।इस शादी में बाल टाइगर श्राफ, नेहा कक्कड़ और सनी लियोन जैसी मशहूर हस्तियो समेत नुसरत भरूचा, उलकीत सम्राट, कृष्णा अभिषेक, अली असगर, विशाल ददलानी, आतिफ़ असलम, राहत फ़तेह अली ख़ान, एली अवराम, भाग्यश्री, कीर्ति खरबंदा, भारती सिंह और सुनील ग्रोवर जैसी हस्तियों ने भी महादेव एप का समर्थन कर शादी के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।(एजेंसी) 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email