राजधानी

कोटा में ट्रेन ठहराव के लिए राज्यमंत्री तोखन साहू का आभार व्यक्त की-डॉ सुषमा सिंह

कोटा में ट्रेन ठहराव के लिए राज्यमंत्री  तोखन साहू का आभार व्यक्त की-डॉ सुषमा सिंह

मनोज शुक्ला

बिलासपुर : बिलासपुर कोटा मे ट्रेन के ठहराव को लेकर आज सर्किट हाउस मे केंद्रीय राज्यमंत्री,बिलासपुर सांसद  तोखन साहू से डॉ सुषमा सिंह ने  भेंट कर मिठाई खिलाकर पुष्प गुच्छ दे कर  कोटा विधानसभा क्षेत्र  के सभी रहवासियो एवं पदाधिकारियों की तरफ़ से ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति प्रदान किए जानें हेतु कोटा विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता एवं मतदाता की ओर से उनका धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। 

आप को बता दें 

करगी रोड रेलवे स्टेशन, बेलगहना रेलवे स्टेशन एवं टेंगनमांड़ा रेलवे स्टेशन पर निम्नलिखित ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति प्रदान की गई है -

करगीरोड_स्टेशन पर : पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस (18477/78)
बेलगहना_स्टेशन पर : दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस (18241/42)
टेंगनमाड़ा_स्टेशन पर : बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस (18257/58)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email