राजधानी

शा.उ.मा.वि.पोंड में NSS इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया

शा.उ.मा.वि.पोंड में NSS इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया

रायपुर : शा. उ.मा . वि. पोंड अभनपुर जिला रायपुर में  एन.एस.एस. इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की 55 वी स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।   इस अवसर पर श्रमदान कक्षों की साफ सफाई किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्राचार्य श्रीमती दीपिका महेश्वरी रही। साथ ने सभी वरिष्ठ व्याख्यातगणो ने मंच पर युवाओं के प्रेरणाश्रोत व राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र पर पूजा अर्चना कर माल्यार्पण करते हुए नमन किया गया।

Open photo

इस अवसर पर सभी ने सामूहिक लक्ष्यगीत गायन किया गया । साथ ही सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता हेतु सपथ दिलाया गया। वरिष्ठ व्याख्याता श्री बी.एल. दुबे द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर प्रकाश डालते हुए सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए संबोधित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी विजय रत्नाकर ने सभी विद्यार्थियों को एनएसएस पर व्याख्यान देते हुए विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया। प्राचार्य श्रीमती दीपिका महेश्वरी ने संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ समाज सेवा में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया और सामाजिक दायित्वों को जिम्मेदारी से निभाने तथा बढ़ चढ़ के सहभागिता के लिए आह्वान किए।

Open photo

और कहा की एनएसएस के माध्यम से  विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास हो रहा है , नए नए कार्य हेतु उत्सुकता बढ़ रही है।  साथ ही ऐसे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा की युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद जी को नमन करते हुए उनके मार्ग पर चलने का प्रयत्न करने को कही।  और अन्य शिक्षकों द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस की बधाई तथा शुभकामनाएं प्रेषित किया गया। कार्यक्रम का आभार वरिष्ठ व्याख्याता एस आर वर्मा जी ने किया कार्यक्रम का संचालन विजय रत्नाकर ने किया। इस कार्यक्रम में विशेष कर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई(NSS ) के स्वयं सेवको ने कार्यक्रम को सफल  बनाने में अतिमहत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

Open photo

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती दीपिका माहेश्वरी, वरिष्ठ व्याख्याता श्री सेवा राम वर्मा, बी.एल. दुबे, कृपा राम महेश्वरी,  विष्णु राम साहू, सुरेश तारक, श्रीमती कल्पना सायतोड़े, कुमकुम झा, रामेश्वरी ध्रुव, टॉमिन साहू, मीनाक्षी वर्मा, वर्षा तिवारी, निशा सिंह बैश,  मीनाक्षी दीक्षित, मीता राठिया, सावित्री यदु,  एम. राजपूत, देवकुमारी साहू,  स्वयं सेवक( nss ) आयुष सूर्यवंशी, गुजराती, त्रिलोक, कुलदीप, अमित कुमार, ईशान कुमार,  भविष्य कुमार, सुमन, आरती, पूजा, प्रेरणा  आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के  कार्यक्रम अधिकारी विजय रत्नाकर ने दिए।

Open photo

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email