राष्ट्रीय

डिंपल यादव ने लगाए गंभीर आरोप,‘मथुरा और वृंदावन के प्रसाद में भी मिलावटी खोवा हो रहा इस्तेमाल’

डिंपल यादव ने लगाए गंभीर आरोप,‘मथुरा और वृंदावन के प्रसाद में भी मिलावटी खोवा हो रहा इस्तेमाल’

Tirupati Laddu controversy:  तिरुपति मंदिर में लड्डू प्रसादम में पशु की चर्बी के इस्तेमाल पर जारी विवाद दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। अगल-अलग संगठनों के लड्डू प्रसादम विवाद पर बयान सामने आ रहे हैं। अब तो इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी जनहित याचिका दायर कर दी गई है, जिसमें मामले पर SIT के गठन की मांग की गई है।तिरुपति मंदिर में लड्डू प्रसादम में पशु की चर्बी के इस्तेमाल के मामले पर मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कहीं न कहीं ये संबंधित विभाग की विफलता है कि वो इसका पता नहीं लगा पाए और आम लोगों के खाने में लगातार हो रही भारी मात्रा में मिलावट का कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। मुझे लगता है कि संबंधित विभाग को इसकी पूरी जांच करनी चाहिए क्योंकि ये हमारी आस्था से जुड़ा मामला है।

वृंदावन में भी सही क्वालिटी का खोया इस्तेमाल नहीं किया जा रहा- डिंपल यादव
डिंपल ने कहा कि वृंदावन में भी ऐसी ही बातें सुनने को मिल रही हैं कि सही क्वालिटी का खोवा इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, मुझे लगता है कि अब विभाग को कुछ करना चाहिए। सरकार भाजपा की है, उन्हें इस पर काम करना चाहिए। समाचार एजेंसी ANI को दिए बयान में डिंपल ने कहा, तिरुपति मंदिर में लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ हुआ है। ऐसा नहीं होना चाहिए। हमने सुना है कि वृंदावन में भी प्रसाद में खराब खोया इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की इसकी जांच करवाना चाहिए। यह आस्था का सवाल है।

क्या है तिरुपति लड्डू विवाद
बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने राज्य की पिछली वाईएसआरसीपी सरकार पर आरोप लगाए है कि सरकार ने विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में लड्डू बनाने में घटिया सामग्री और पशु चर्बी का इस्तेमाल किया था। उनके इस बयान के बाद देशभर में बवाल है। नेताओं से लेकर आमलोगों तक की इस पर प्रतिक्रिया आ रही है। आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लागों पर कड़ी कार्रवाई की भी मांग उठने लगी है।(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email