राष्ट्रीय

पीएम मोदी को देश-दुनिया में मिले तोहफों की नीलामी शुरू, 700 रुपये से लेकर 9 लाख तक..

पीएम मोदी को देश-दुनिया में मिले तोहफों की नीलामी शुरू, 700 रुपये से लेकर 9 लाख तक..

.पीएम मोदी को मिले गिफ्ट की शुरू है नीलामी

नीलामी में हिस्सा लेने की पीएम मोदी ने की अपील

नीलामी से मिलने वाला पैसा नमामि गंगे योजना में जाएगा

नई दिल्ली: पीएम मोदी को मिले तोहफों की नीलामी शुरू हो चुकी है। 600 से ज्यादा गिफ्ट्स में से कुछ भी कोई खरीद सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार पिछले एक साल में मिले उपहारों की नीलामी में लोगों से हिस्सा लेने का आग्रह किया। इस नीलामी से मिलने वाला पैसा नमामि गंगे योजना में जाएगा। ऑनलाइन नीलामी मंगलवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हुई।

प्रधानमंत्री मोदी को मिले तोहफों की हर साल नीलामी होती है। इस नीलामी से जो भी पैसा इकट्ठा होता है वो नमामि गंगे योजना को दिया जाता है। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस साल की नीलामी शुरू हो गई है। आपको जो भी स्मृति चिन्ह दिलचस्प लगे, उसके लिए जरूर बोली लगाएं।केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ई-नीलामी से लोग न केवल इतिहास को सहेज सकते हैं बल्कि एक अच्छे कार्य में भी योगदान दे सकते हैं। शेखावत ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, यह बात जगजाहिर है कि प्रधानमंत्री मोदी को मिलने वाले स्मृति चिन्हों को भी जन कल्याण के लिए समर्पित कर देते हैं। इसी उद्देश्य से 17 सितंबर से नीलामी शुरू हो गई है और 2 अक्टूबर तक चलेगी। 

pmmementos.gov.in पर कोई भी रजिस्ट्रेशन करके ऑनलाइन नीलामी में भाग ले सकता है। जो लोग इन यादगार चीजों को देखना चाहते हैं वो नई दिल्ली के जयपुर हाउस में स्थित नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक जा सकते हैं। सबसे सस्ते गिफ्ट की शुरुआत 700 से वहीं एक टोपी की कीमत सबसे अधिक 9 लाख रुपये रखी गई है।(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email