रायपुर : देश के प्रथम उपराष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर संस्था द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम में समाज एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इसी कड़ी में कार्यक्रम में सादर आमंत्रित श्रीमती जसबीर सरकार जी प्राचार्य आदर्श इंटरनेशनल स्कूल नया रायपुर, श्री देवेन्द्र अगलावे जी प्रिंसिपल स्वामी आत्मानंद स्कूल लालपुर, श्रीमती प्रतिमा अगलावे जी आत्मानंद स्कूल लालपुर, आयशा कलीम, शीबा निशा, नूरानी स्कूल राजा तालाब रायपुर, श्रीमती सीमा चक्रधारी, चांदनी विश्वकर्मा, मीना साहू, साक्षी शिशु मंदिर भरत नगर रायपुर समेत 11 गुरुजनों को संस्थापक मोहम्मद सज्ज़ाद खान जी ने पुष्पमाला, श्रीफल, शाल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनकी सेवाओं की प्रशंसा करते हुए सम्मान किया।
मो. सज्जाद खान ने बताया कि हमारे जीवन को सँवारने में शिक्षक बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है। जीवन के सबसे पहले गुरु हमारे माता-पिता होते हैं, भारत में प्राचीन समय से ही गुरु व शिक्षक परंपरा चली आ रही है, लेकिन जीने का असली सलीका हमें शिक्षक ही सिखाते हैं। शिक्षक हमे सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं जिस हेतु समाज में गुरुजनों का सम्मान करना बेहद जरुरी है जिससे की आने वाली पीढ़ी शिक्षक को आदर्श मानकर अपना भविष्य उज्जवल कर सके।
संस्थापक, मो. सज्जाद खान के नेतृत्व में इस कार्यक्रम में पंडित अनिल शुक्ल, सैय्यद जाकिर हुसैन, जुबैर खान, राजेंद्र शर्मा, मजीद खान, वसीम अकरम, आशीष गढ़ेवाल, ईबरार खान, फराज खान, अरहम खान, श्रीमती रिंकी शुक्ला, कुलविंदर सिंह, नौरीन खान सहित अन्य सदस्यगण सादर उपस्थित थे।
प्रेषक :-
ज़ुबैर खान,
मिडिया प्रभारी































