राष्ट्रीय

अवैध रेत परिवहन पर राजस्व विभाग की बड़ी

अवैध रेत परिवहन पर राजस्व विभाग की बड़ी

राकेश यादव

अवैध रेत ले जाते चार ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा कार्यवाही

छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव : क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन जारी है। रेत माफिया ऊपर कार्रवाई करना होना उनके हौसले लगातार बड़ा रहा था शुक्रवार को राजस्व विभाग के अमले द्वारा अवैध रेत का परिवहन करते कट्टा नदी के पास रेत से भरे चार ट्रैक्टरों को पकड़ा गया।

जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह राजस्व विभाग द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन की सूचना पर कट्टा नदी पहुंचकर अवैध रेत का परिवहन करते चार ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़कर पुलिस दीक्षा में खड़ा किया गया है। राजस्व विभाग की इस कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कामिनी ठाकुर तहसीलदार राजेंद्र टेकाम, नायब तहसीलदार राजीव नेमा पटवारी शत्रुघन कुमरे, कोटवार सहित राजस्व विभाग का अमला उपस्थित रहा जिन्होंने अवैध रेत करते ट्रैक्टर ट्रालियों को जप्त किया। 

इन पर हुई कार्यवाही --- राजस्व विभाग द्वारा ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 28 एडी 3816 वाहन मालिक अनिल पिता चतरणलाल यदुवंशी, ड्राइवर राजा पिता नन्हा यदुवंशी, ट्रैक्टर चेचिस नंबर पी48डीपी 144387053 ट्रैक्टर मालिक अनिल पिता चरण लाल यदुवंशी ड्राइवर विजेश पिता ओमकार यदुवंशी, ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 28 एडी 7296 ट्रैक्टर मालिक रमेश पिता शंकर भोपा ड्राइवर कालीचरण पिता महेश भोपा, ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 28 एडी 2350 ट्रैक्टर मालिक अनुराग पिता गेंदा सतवंशी ड्राइवर रामू पिता दिलीप यदुवंशी के विरुद्ध खनिज अधिनियम और अवैध परिवहन के तहत कार्यवाही की गई है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email