
-17 वर्षीय स्कूली छात्रा से बार-बार बलात्कार के आरोप
चंडीगढ़ : देश में मासूमों के साथ हो रहे दुराचारों पर लगाम नहीं लग पा रही है। हर रोज कहीं न कहीं मासूम दरिंदों का शिकार हो रहीं हैं। एक और मामला चंडीगढ़ से सामने आया है, जहां एक स्कूल बस ड्राइवर ने नाबालिग छात्रा को कई हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ पोक्सो और बलात्कार समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र में एक स्कूल में दो नाबालिग बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न की घटना सामने आई थी। रिपोर्ट के अनुसार, नाबालिग ने पुलिस को बताया है कि आरोपी कई महीनों से उसके पीछे लगा हुआ था और उसने दोस्ती करने की भी इच्छा जाहिर की थी।
हालांकि, छात्रा के इनकार करने के बाद आरोपी ने परिवार के किसी कार्यक्रम की तस्वीर को मॉर्फ किया और फिर धमकाने लगा। 18 मई को जब छात्रा घर पर बहन के साथ थी, तब आरोपी आया और शारीरिक संबंध के लिए जोर बनाने लगा और आपत्तिजनक तस्वीरें साझा करने की धमकी दी।जीकरपुर पुलिस ने चंडीगढ़ के एक बड़े स्कूल के बस ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। उस पर 17 वर्षीय स्कूली छात्रा से बार-बार बलात्कार के आरोप हैं। आरोपी की पहचान 26 साल के मोहम्मद रजाक के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग को मॉर्फ तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल कर रहा था।
उसने मई और जुलाई के बीच 3 बार नाबालिग के साथ इस वारदात को अंजाम दिया।बार-बार हो रही दरिंदगी से परेशान हो कर छात्रा ने परिवार को इसके बारे में सूचना दी और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। जीकरपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया था।इसके बाद 6 जुलाई और 26 जुलाई को भी आरोपी ने छात्रा के साथ घर पर बलात्कार किया। रिपोर्ट में पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि जब स्कूल ने इस मामले पर उससे बात की तो कॉन्ट्रेक्टर बेसिस पर काम कर रहे ड्राइवर ने इस्तीफा दे दिया था।(एजेंसी)