
मीनाक्षी चौधरी
पत्रकार।
नयी दिल्ली : देश के जाने माने वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषग्य एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली में नेत्र रोग विभाग के अध्यक्ष पद्मश्री प्रो.(डा) जे. एस. तितियाल ने आज वरिष्ठ पत्रकार डॉ. समरेन्द्र पाठक की दायीं आँख की सर्जरी की।
सार्क जर्नलिस्ट फोरम के कार्यकारी अध्यक्ष एवं यू .एन.आई आंदोलन के प्रणेता डॉ.पाठक के आँख की सर्जरी अतिआधुनिक लेजर तकनीक से एम्स में सुबह की गई। इस से पिछले आज भी कुछ परीक्षण किए गए। उनके नेत्र में आधुनिक किस्म के लेंस का इस्तेमाल किया गया है। दूसरी आँख की सर्जरी बाद में की जाएगी।
उल्लेखनीय है, कि डॉ. तितियाल तिब्बत के धर्म गुरु दलाई लामा एवं पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह सहित देश के कई प्रमुख हस्तियों के आँखों का लेजर तकनीक से सफल ऑपरेशन कर चुके हैं। सर्जरी के दौरान एमस में डॉ. पाठक के निकट परिजनों के अलावा अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति के अन्तरराष्ट्रीय संयोजक प्रो. अमरेंद्र झा एवं विभिन्न पत्रकार संगठनो के नेता मौजूद थे। एल.एस.