इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजीऊन
रायपुर : संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी, रामनगर, रायपुर (छ.ग.) के संस्थापक, मोहम्मद सज्जाद खान की अहलिया (धर्मपत्नी) श्रीमती निकहत आरा का आज दिनांक 03 जुलाई 2024 को इंतकाल हो गया है। मैय्यत कल 12.30 बजे रामनगर से मौदहापारा कब्रिस्तान ले जाया जाएगा, जनाज़े की नमाज़ बाद नमाज़े जोहर 2.00 बजे मौदहापारा कब्रिस्तान में होगी। अल्लाह तआला मरहुमा की मगफिरत फरमाए और घरवालों को सब्रे जमील अता फरमाए































