राजधानी

संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने जरूरतमंद एवं मरीज के परिजनों को 1550 दिनों से निःशुल्क भोजन मुहैया कराकर अपने दायित्वों का निर्वहन किया : मो. सज्जाद खान, संस्थापक

संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने जरूरतमंद एवं मरीज के परिजनों को 1550 दिनों से निःशुल्क भोजन मुहैया कराकर अपने दायित्वों का निर्वहन किया : मो. सज्जाद खान, संस्थापक

मानवीय मूल्यों के आधार पर निस्वार्थ भाव से संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने जरूरतमंद एवं मरीज के परिजनों को 1550 दिनों से निःशुल्क भोजन मुहैया कराकर तथा गर्मी से राहत दिलाने हेतु शीतल जल, शरबत का वितरण कर अपने दायित्वों का निर्वहन किया : मो. सज्जाद खान, संस्थापक

रायपुर : राजधानी की सर्वधर्म समाजसेवी संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी, रायपुर द्वारा संस्थापक, मो. सज्जाद खान के कुशल नेतृत्व में विगत 27 वर्षों से विभिन्न जनहित, सामाजिक एवं रचनात्मक कार्य किया जा रहा है जिसमे मुख्य रूप से अनवरत जारी सुपोषण अभियान के तहत निशुल्क भोजन सेवा कार्य के सफलतापूर्वक 1550 दिन पूर्ण करते हुए निर्धन, जरूरतमंदों तथा शासकीय डी.के.एस. अस्पताल में मरीजों के परिजनों को निशुल्क भोजन के साथ गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से शीतल जल शरबत का वितरण किया।

Open photo

संस्थापक, मो. सज्जाद खान ने बताया कि, संस्था बिना किसी शासकीय अनुदान प्राप्त किए आपसी सहयोग से, कोई भी गरीब, बेबस असहाय भूखा ना रहे और ना ही कोई भूखा सोए, इन्ही उद्देश्यों को लेकर संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने समर्पित भाव से रोजाना सैकड़ों लोगों का भोजन तैयार कर पहुंचाया जा रहा जिसमें अब तक लाखों निर्धन, असहाय लोग इस भोजन सेवा से लाभ प्राप्त कर चुके हैं। इसके साथ भीषण गर्मी को देखते हुए चौक चौराहों, व्यस्तम मार्गों में संस्था द्वारा शीतल जल, शरबत, आमपना, छाछ वितरण की व्यवस्था किया जाकर लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा है। 

इस मानवीय कार्य में संस्थापक, मोहम्मद सज्ज़ाद खान के साथ राजेंद्र शर्मा, सैय्यद ज़ाकिर हुसैन, महावीर जैन, ज़ुबैर खान, फराज खान, मोतीचंद, राजकुमार साहू, इबरार खान, कुलविंदर सिंह एवं अन्य सदस्यों द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

प्रेषक :-
ज़ुबैर खान,
मिडिया प्रभारी

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email