राजधानी

07 किलोग्राम गांजा के साथ उत्तर प्रदेश का अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

07 किलोग्राम गांजा के साथ उत्तर प्रदेश का अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

थाना गंज क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन स्थित गेट नंबर 02 पास गांजा के साथ आरोपी को पकड़ा गया रंगे हाथ।

 आरोपी है मूलतः जिला जौनपुर (उत्तर-प्रदेश) का निवासी।
 
आरोपी के कब्जे से कुल 07 किलो 700 ग्राम गांजा किया गया है जप्त।
 
जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 1,55,000/- रूपये।

आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 225/24 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

रायपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में दिनांक 27.05.24 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन स्थित गेट नंबर 02 पास एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम जयबिग वर्मा निवासी जौनपुर (उत्तर-प्रदेश) का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 07 किलो 700 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,55,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 225/24 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। 

Open photo

गिरफ्तार आरोपी - जयबिग वर्मा पिता स्व. दयाराम वर्मा उम्र 30 साल निवासी तारवा पश्चिम थाना शाहगंज जिला जौनपुर (उत्तर-प्रदेश)।

कार्यवाही में निरीक्षक दीपक पासवान थाना प्रभारी गंज, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, सउनि. जमील खान, मोह. कय्यूम, प्र.आर. माखन लाल ध्रुव, आशीष त्रिवेदी, आर. पुरूषोत्तम सिन्हा, महिपाल सिंह तथा थाना गंज से सउनि. शंकर साहू, आर. सुकचंद नेताम, जितेश मांझी एवं महेश महानंद की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email