राष्ट्रीय

बिहार में लालू एवं रंजन दो दशक बाद एक साथ आये।

बिहार में लालू एवं रंजन दो दशक बाद एक साथ आये।

डॉ.समरेन्द्र पाठक
वरिष्ठ पत्रकार।

पटना : कहाबत है, राजनीति में कोई किसी का सदा दोस्त या दुश्मन नहीं होता है,यह वाकया बिहार के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान देखने को मिल रहा है। वर्ष 1990 के दशक के पूर्वार्ध में सदैव एक साथ दिखने वाले बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू यादव एवं उनके सखा प्रो.रंजन यादव लगभग दो दशक बाद चुनावी मंच को एक साथ साँझा करते दिखे। प्रो.यादव इन दिनों पाटलिपुत्र लोक सभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के घटक राजद प्रत्याशी डॉ.मीसा भारती के लिए गांव गांव घूमकर वोट मांग रहे है।होना भी चाहिए आखिर चाचा भतीजी का रिश्ता भी रहा है।प्रो.रंजन यादव का लालू यादव से अनबन तब हुआ था,जब उन्होंने श्रीमती राबड़ी देवी को राज्य का कमान सौंपा था।

वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी आज कल हर चुनावी सभा में तेजस्वी यादव के साथ दिखाई देते हैं।एक समय दोनों के रिश्तों में तब अनबन देखने को मिला था,जब श्री सहनी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपने पीठ में छुड़ा घोंपने का आरोप लगाकर तेजस्वी यादव से जुदा हुए थे।

Open photo

यही कहानी बिहार की राजनीति में अर्से तक छाए रहे स्व.कैप्टन जय नारायण निषाद के सांसद पुत्र अजय निषाद का है। उन्होंने भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस का दामन थाम लिया एवं मुजफ्फरपुर से प्रत्याशी बनने के बाद भाजपा एवं उनके नेताओं को जमकर कोसने लगे हैं।

हालाँकि इस सूची में बिहार कांग्रेस के दो पूर्व अध्यक्षों सर्वश्री अशोक चौधरी एवं एवं महबूब अली केसर का नाम भी है,जो प्रदेश कांग्रेस के एक हिस्से को लेकर ही अन्यत्र जुड़ गए और अब कांग्रेस को खरी खोटी सुनाने से बाज नहीं आते हैं।ऐसे कई और नाम है,जो पाला बदलते ही सुर बदल चुके हैं।एल.एस।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email